कोरिया: कोरिया के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (accused arrested for raping minor in koriya ) कर लिया है. नाबालिग बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पीड़िता जनकपुर थाना (Janakpur Police Station ) आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर अपराध दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
जानें पूरी घटना
बीते 7 जनवरी 2022 की शाम की घटना है जब नाबालिग बिना बताये घर से कहीं चली गई है. परिजन मोहल्ले, गांव और रिश्तेदारी में पता लगाया. उसकी खबर नहीं मिली. परिजनों को अंदेशा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है.
नाबालिग नहीं मिली तो परिजन ने मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पुर पुलिस टीम बनाई गई. जनकपुर पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को 7 मार्च 2022 को थाना लाया गया. नाबालिग अपहृता बालिका से पूछताछ करने पर उसने बयान में बताया कि आरोपी अंकित गुप्ता पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता (19) निवासी दादर (जोगी पहाड़ी) थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) के रुप हुई. उसने बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर बदलापुर मुम्बई ले गया था. 8 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक किराये के मकान में रखकर लगातार जबरन दुष्कर्म किया है. जनकपुर पुलिस द्वारा आरोपी अंकित गुप्ता को 9 मार्च 2022 को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.