मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "वे खुद कहते हैं कि भगवान राम के यहां चरण पड़े थे और अब उसी रेत को रेत माफिया उठा कर ले जा रहे है. नरवा घुरवा की बात करें तो मैं जहां भी जा रहा हूं तो हकीकत देख रहा हूं. गौठान की बात मुख्यमंत्री खूब करते हैं. पचास प्रतिशत गौठान है ही नहीं. जहां कहीं भी है, उसमें लोगों को कुछ भी फायदा नहीं मिल रहा है. गोठान सिर्फ विज्ञापन में ही देखने को मिल रहा है.
आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "कोरबा की सड़कें बदहाली पड़ी हुई है. किसानों के खेतों में तारों का जाल फैला दिया गया है. जिसकी वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे है. अलग अलग पार्टी के बड़े चेहरे हमारे हमारी पार्टी के सम्पर्क में है. वे लोग उन पार्टियों में रह कर कुछ नहीं कर पा रहे हैं, वे जनता की भलाई करना चाहते है. वो सभी बड़े नेता अब मानते है कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा से देश का विकास हो सकता है. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, जिस सपने को लेकर राज्य बनाया गया था, अब उस सपनों को हम पूरा करेंगे."
AAP 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संजीव झा बोले कि "हमारी पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं रखती. इसलिए हम गठबंधन किसी भी पार्टी के साथ नहीं करेंगे. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और पूरे 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. विकास के आधार पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे और उन्हें बताएंगे कि दोनों पार्टियों के साथ नुकसान क्या हैं. जनता भी खुद को ठगा महसूस कर रही है."