कोरियाः मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम भौता जंगल में 40 हाथियों का दल पहुंचा. दल का नाम हसदेव त्रिदेव है. इसमें एक 20 दिन का नन्हा सावक भी मौजूद है. हालांकि अभी तक मिली जानकारी अनुसार हाथियों के दल ने किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाया है. पिछले कई दिनों से 60 हाथियों का दल मरवाही क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहा है. इसमें से 40 हाथियों का दल विचरण करते हुए मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र (Manendragarh Forest Range) के भौता बीट के इमली डांड़ जंगल में विचरण कर रहा है.
जानकारी मिलते ही वन अमला भी मौके पर नजर बनाए हुए है एवं ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूरी बनाए रखने की समझाइश भी दे रहा है. वन विभाग के अधिकारियों मुताबिक दल में नन्हा सावक होने की वजह से दल काफी आक्रामक भी है. लोगों को समझाइस दिया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों से कहा गया है कि जंगल परिक्षेत्र में न जाएं. पटाखा जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. ताकि दल और अधिक आक्रामक होकर नुकसान पहुंचाए. मौके पर विभागीय कर्मचारी भी नजर रखने के लिए तैनात हैं.