ETV Bharat / state

कोरिया पहुंचा 40 हाथियों का दल, लोगों को दूरी बनाने की सीख

मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम भौता जंगल 40 हाथियों का दल (group of 40 elephants) पहुंचा. दल का नाम हसदेव त्रिदेव बताया गया है. वन विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों को सुझाव दे रहे हैं कि वह हाथियों के पास न जाएं (don't go near elephants).

A team of 40 elephants reached Koriya
कोरिया पहुंचा 40 हाथियों का दल
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:55 PM IST

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम भौता जंगल में 40 हाथियों का दल पहुंचा. दल का नाम हसदेव त्रिदेव है. इसमें एक 20 दिन का नन्हा सावक भी मौजूद है. हालांकि अभी तक मिली जानकारी अनुसार हाथियों के दल ने किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाया है. पिछले कई दिनों से 60 हाथियों का दल मरवाही क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहा है. इसमें से 40 हाथियों का दल विचरण करते हुए मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र (Manendragarh Forest Range) के भौता बीट के इमली डांड़ जंगल में विचरण कर रहा है.

जानकारी मिलते ही वन अमला भी मौके पर नजर बनाए हुए है एवं ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूरी बनाए रखने की समझाइश भी दे रहा है. वन विभाग के अधिकारियों मुताबिक दल में नन्हा सावक होने की वजह से दल काफी आक्रामक भी है. लोगों को समझाइस दिया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों से कहा गया है कि जंगल परिक्षेत्र में न जाएं. पटाखा जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. ताकि दल और अधिक आक्रामक होकर नुकसान पहुंचाए. मौके पर विभागीय कर्मचारी भी नजर रखने के लिए तैनात हैं.

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम भौता जंगल में 40 हाथियों का दल पहुंचा. दल का नाम हसदेव त्रिदेव है. इसमें एक 20 दिन का नन्हा सावक भी मौजूद है. हालांकि अभी तक मिली जानकारी अनुसार हाथियों के दल ने किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाया है. पिछले कई दिनों से 60 हाथियों का दल मरवाही क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहा है. इसमें से 40 हाथियों का दल विचरण करते हुए मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र (Manendragarh Forest Range) के भौता बीट के इमली डांड़ जंगल में विचरण कर रहा है.

जानकारी मिलते ही वन अमला भी मौके पर नजर बनाए हुए है एवं ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूरी बनाए रखने की समझाइश भी दे रहा है. वन विभाग के अधिकारियों मुताबिक दल में नन्हा सावक होने की वजह से दल काफी आक्रामक भी है. लोगों को समझाइस दिया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों से कहा गया है कि जंगल परिक्षेत्र में न जाएं. पटाखा जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. ताकि दल और अधिक आक्रामक होकर नुकसान पहुंचाए. मौके पर विभागीय कर्मचारी भी नजर रखने के लिए तैनात हैं.

Last Updated : Oct 16, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.