ETV Bharat / state

कोरिया जिले के 82 केंद्रों में चल रहा वैक्सीनेशन का काम - बैकुंठपुर न्यूज

कोरिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में इजाफा किया गया है. जिले में 82 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है.

CMHO Office
सीएमएचओ ऑफिस
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:13 PM IST

कोरिया/बैकुंठपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में इजाफा किया गया है. जिले में 82 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. वहीं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सेशन साइटों पर वॉरियर्स लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर ला रहे हैं.

कोरोना का खतरा अभी टला नहींः सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इस समय सिर्फ सावधानी ही बचाव है. कोरोना के लक्षण दिखने पर लोग तुरंत इसकी जांच कराएं. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. सतर्कता और सुरक्षा ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है. जिन लोगों को टीका लग चुका है, वो भी लापरवाही न बरतें. टीका सिर्फ आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा. हम संक्रमण काल से गुजर रहे हैं. कोरोना वायरस से बचने का पूरा प्रयास सभी को करना है. जिले में टीकाकरण और जांच के लिए 82 स्थल निर्धारित किये गये हैं. अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.

मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम का दावा- 'ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं'


इन सेंटरों में करा सकते हैं कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन

  • जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर
  • यूपीएचसी चरचा
  • विकासखंड बैकुंठपुर में एचडब्ल्यूसी शिवपुर
  • सीएचसी पटना
  • पीएचसी बुढ़ार
  • पीएचसी मनसुख
  • पीएचसी नगर
  • पीएचसी बरपारा
  • पीएचसी टेंगनी
  • एचडब्ल्यूसी सरभोका
  • एचडब्ल्यूसी सलका
  • एचडब्ल्यूसी सरईगहना
  • एचडब्ल्यूसी खरबत
  • एचडब्ल्यूसी तेंदुआ
  • एचडब्ल्यूसी पुटा
  • एचडब्ल्यूसी गिरजापुर
  • एचडब्ल्यूसी सागरपुर
  • सीएचसी चिरमिरी
  • पीएचसी हल्दीबाड़ी
  • यूपीएचसी डोमनहिल
  • आरएचके चिरमिरी
  • एनसीपीएच हल्दीबाड़ी
  • विकासखंड खड़गवां में पीएचसी खड़गवां
  • पीएचसी सलका
  • पीएचसी उधनापुर
  • पीएचसी पोड़ीबचरा
  • पीएचसी रतनपुर
  • पीएचसी बड़े साल्ही
  • पीएचसी बंजारीडाड
  • पीएचसी चिरमी
  • एचडब्लूसी मेरो
  • एचडब्ल्यूसी जरौंधा
  • एचडब्ल्यूसी बैमा
  • एचडब्ल्यूसी कटकोना
  • एचडब्ल्यूसी आमाडांड
  • एचडब्ल्यूसी अखराडांड
  • एचडब्ल्यूसी बोडेमुड़ा
  • एचडब्ल्यूसी गेजी
  • एचडब्ल्यूसी दुबछोला
  • एचडब्ल्यूसी कोड़ा
  • एचडब्ल्यूसी सोनस
  • सीएचसी सोनहत
  • पीएचसी रामगढ़
  • पीएचसी भैसवार
  • पीएचसी बोडार
  • पीएचसी कटगोड़ी
  • एचडब्ल्यूसी रजौली
  • एचडब्ल्यूसी सुंदरपुर
  • एचडब्ल्यूसी कुशहा
  • एचडब्ल्यूसी अकलासरई
  • एचडब्ल्यूसी बेलिया
  • एचडब्ल्यूसी पुसला
  • सीएचसी जनकपुर
  • पीएचसी बहरासी
  • पीएचसी माडीसरई
  • पीएचसी कोटाडोल
  • पीएचसी भरतपुर
  • पीएचसी कुवांरपुर
  • एचडब्लूसी जमथान
  • एचडब्ल्यूसी कमर्जी
  • एचडब्ल्यूसी बरेल
  • एचडब्ल्यूसी हरचैका
  • एचडब्ल्यूसी फुलझर
  • एचडब्ल्यूसी बड़गांवकला
  • सीएचसी मनेंद्रगढ़
  • एसएचसी झगराखांड
  • पीएचसी लेदरी
  • पीएचसी खोंगापानी
  • मनेंद्रगढ़ में पीएचसी नागपुर
  • पीएचसी बिहारपुर
  • पीएचसी केल्हारी
  • पीएचसी बेलबहरा
  • पीएचसी बंजी
  • एचडब्ल्यूसी महाई
  • एचडब्ल्यूसी डिहुली
  • एचडब्ल्यूसी सिरौली
  • एचडब्ल्यूसी उजियारपुर
  • एचडब्ल्यूसी पाराडोल
  • एचडब्ल्यूसी कठौतिया
  • एचडब्ल्यूसी कछौड
  • एचडब्ल्यूसी पसौरी
  • सीएचएम मनेंद्रगढ़

कोरिया/बैकुंठपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में इजाफा किया गया है. जिले में 82 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. वहीं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सेशन साइटों पर वॉरियर्स लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर ला रहे हैं.

कोरोना का खतरा अभी टला नहींः सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इस समय सिर्फ सावधानी ही बचाव है. कोरोना के लक्षण दिखने पर लोग तुरंत इसकी जांच कराएं. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. सतर्कता और सुरक्षा ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है. जिन लोगों को टीका लग चुका है, वो भी लापरवाही न बरतें. टीका सिर्फ आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा. हम संक्रमण काल से गुजर रहे हैं. कोरोना वायरस से बचने का पूरा प्रयास सभी को करना है. जिले में टीकाकरण और जांच के लिए 82 स्थल निर्धारित किये गये हैं. अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.

मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम का दावा- 'ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं'


इन सेंटरों में करा सकते हैं कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन

  • जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर
  • यूपीएचसी चरचा
  • विकासखंड बैकुंठपुर में एचडब्ल्यूसी शिवपुर
  • सीएचसी पटना
  • पीएचसी बुढ़ार
  • पीएचसी मनसुख
  • पीएचसी नगर
  • पीएचसी बरपारा
  • पीएचसी टेंगनी
  • एचडब्ल्यूसी सरभोका
  • एचडब्ल्यूसी सलका
  • एचडब्ल्यूसी सरईगहना
  • एचडब्ल्यूसी खरबत
  • एचडब्ल्यूसी तेंदुआ
  • एचडब्ल्यूसी पुटा
  • एचडब्ल्यूसी गिरजापुर
  • एचडब्ल्यूसी सागरपुर
  • सीएचसी चिरमिरी
  • पीएचसी हल्दीबाड़ी
  • यूपीएचसी डोमनहिल
  • आरएचके चिरमिरी
  • एनसीपीएच हल्दीबाड़ी
  • विकासखंड खड़गवां में पीएचसी खड़गवां
  • पीएचसी सलका
  • पीएचसी उधनापुर
  • पीएचसी पोड़ीबचरा
  • पीएचसी रतनपुर
  • पीएचसी बड़े साल्ही
  • पीएचसी बंजारीडाड
  • पीएचसी चिरमी
  • एचडब्लूसी मेरो
  • एचडब्ल्यूसी जरौंधा
  • एचडब्ल्यूसी बैमा
  • एचडब्ल्यूसी कटकोना
  • एचडब्ल्यूसी आमाडांड
  • एचडब्ल्यूसी अखराडांड
  • एचडब्ल्यूसी बोडेमुड़ा
  • एचडब्ल्यूसी गेजी
  • एचडब्ल्यूसी दुबछोला
  • एचडब्ल्यूसी कोड़ा
  • एचडब्ल्यूसी सोनस
  • सीएचसी सोनहत
  • पीएचसी रामगढ़
  • पीएचसी भैसवार
  • पीएचसी बोडार
  • पीएचसी कटगोड़ी
  • एचडब्ल्यूसी रजौली
  • एचडब्ल्यूसी सुंदरपुर
  • एचडब्ल्यूसी कुशहा
  • एचडब्ल्यूसी अकलासरई
  • एचडब्ल्यूसी बेलिया
  • एचडब्ल्यूसी पुसला
  • सीएचसी जनकपुर
  • पीएचसी बहरासी
  • पीएचसी माडीसरई
  • पीएचसी कोटाडोल
  • पीएचसी भरतपुर
  • पीएचसी कुवांरपुर
  • एचडब्लूसी जमथान
  • एचडब्ल्यूसी कमर्जी
  • एचडब्ल्यूसी बरेल
  • एचडब्ल्यूसी हरचैका
  • एचडब्ल्यूसी फुलझर
  • एचडब्ल्यूसी बड़गांवकला
  • सीएचसी मनेंद्रगढ़
  • एसएचसी झगराखांड
  • पीएचसी लेदरी
  • पीएचसी खोंगापानी
  • मनेंद्रगढ़ में पीएचसी नागपुर
  • पीएचसी बिहारपुर
  • पीएचसी केल्हारी
  • पीएचसी बेलबहरा
  • पीएचसी बंजी
  • एचडब्ल्यूसी महाई
  • एचडब्ल्यूसी डिहुली
  • एचडब्ल्यूसी सिरौली
  • एचडब्ल्यूसी उजियारपुर
  • एचडब्ल्यूसी पाराडोल
  • एचडब्ल्यूसी कठौतिया
  • एचडब्ल्यूसी कछौड
  • एचडब्ल्यूसी पसौरी
  • सीएचएम मनेंद्रगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.