कोरिया: भरतपुर के वन परिक्षेत्र जनकपुर में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है. ग्राम पंचायत कन्नौज के मौहार पारा में एक दंतैल हाथी ने आठ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. घटना शाम करीब 6 बजे की है. बच्चा घर के सामने खेल रहा था. जिसे इलाज के लिए शहडोल (मप्र) रेफर किया गया है.
जनकपुर और इससे सटे गांवों में हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शनिवार की सुबह ही भरतपुर के जनकपुर से लगे पचवारपारा इलाके में एक हाथी अचानक पहुंच गया. यहां दो युवक शौच करने गए हुए थे. जिसमें से शिव कुमार का हाथी से सामना हो गया. हाथी ने युवक को सूंड से दूर फेंक दिया. हाथी के हमले से युवक घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गया. इस दौरान दूसरा युवक मोतीलाल भी वहां से भाग निकला.
कोरिया :हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल
बच्चे को शहडोल रेफर किया गया
बुढ़ार (मप्र) निवासी हीरालाल केंवट का 8 वर्षीय बेटा हर्ष अपनी नानी के घर आया हुआ था. शनिवार की शाम करीब 6 बजे कन्नौज के मौहारपारा में बच्चा खेल रहा था. अचानक वहां से गुजर रहे हाथी को देखकर वह डर गया और भागने लगा. हाथी ने उस पर हमला कर दिया. उसके सीने में गंभीर चोट आई है. जिसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को शहडोल रेफर कर दिया गया. जनकपुर रेंजर चंद्रमणी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के इलाज के लिए 2,000 तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई.