ETV Bharat / state

कोरिया: सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरिया में 8 जनवरी को सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

4 thiefs arrested in koriya
सूने मकान में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:54 PM IST

कोरिया: सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है. चिरमिरी के छोटा बाजार के रहने वाले पंकज कुमार अपने इलाज के लिए परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर गए थे. पंकज जब इलाज कराकर अपने घर लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला.

कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों और नगदी पर हाथ साफ

पंकज बताते हैं कि जब वे घर पहुंचे, तब घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने टीवी, कम्प्यूटर, मिक्सर, आयरन, मोबाइल, सोने के जेवरात समेत कई सामानों और नगदी पर हाथ साफ किया. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की और संदेह के आधार पर छोटा बाजार निवासी रोशन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में आरोपी ने अपने 3 साथियों के नाम भी बताए.

चोरी के 7 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्विनी सिंह, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जीडी कुशवाहा, प्रधान आरक्षक रघुनंदन सिंह और आरक्षक भानु प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

कोरिया: सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है. चिरमिरी के छोटा बाजार के रहने वाले पंकज कुमार अपने इलाज के लिए परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर गए थे. पंकज जब इलाज कराकर अपने घर लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला.

कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों और नगदी पर हाथ साफ

पंकज बताते हैं कि जब वे घर पहुंचे, तब घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने टीवी, कम्प्यूटर, मिक्सर, आयरन, मोबाइल, सोने के जेवरात समेत कई सामानों और नगदी पर हाथ साफ किया. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की और संदेह के आधार पर छोटा बाजार निवासी रोशन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में आरोपी ने अपने 3 साथियों के नाम भी बताए.

चोरी के 7 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्विनी सिंह, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जीडी कुशवाहा, प्रधान आरक्षक रघुनंदन सिंह और आरक्षक भानु प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.