कोरिया: कोरिया जिले में 3 साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले का यह पहला मामला है, जिसमें इतने कम उम्र का बच्चा कोरोना से संक्रमित मिला है. जिला प्रशासन और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने पूरे मामले का जायजा लिया है.
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव कोविड अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बच्चों के लिए अलग कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा.
कोरोना काल में दिन-रात सेवा दे रही नर्सों से बात करते-करते रो पड़े सीएम भूपेश बघेल
बच्चों को भी कोरोना से खतरा
कोरोना की पहली लहर बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हुई थी, जबकि दूसरी लहर युवा आबादी को चपेट में ले रही है. विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.कोरिया जिले में 100 बिस्तर का कोविड अस्पताल कंचनपुर में पहले से मौजूद हैं. लेकिन हालातों को देखते हुए 192 बेड के नए कोविड अस्पताल की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. जहां बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की जा रही है.