कोरियाः केल्हारी थाने के सामने खड़े पेट्रोल टैंकर और बोरिंग वाहन समेत 3 वाहनों से डीजल चोरी का मामला सामने आया है. केल्हारी में 15 दिनों के भीतर चोरी की तीसरी घटना सामने आई है. पुलिस टीम पर अब सवाल भी उठने लगे हैं. पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
गाड़ी से डीजल चोरी
कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में 15 दिनों से लगातार खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी के मामला सामने आ रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई है. केल्हारी क्षेत्र में डीजल चोरी की ये तीसरी घटना है. आरोपियों ने थाना परिसर के सामने खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी की है. केल्हारी थाना प्रभारी का कहना है कि उन्होंने अभी थाने का प्रभार संभाला है. उनका कहना है कि पहले हुई चोरी की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बुधवार की रात चोरी की शिकायत थाने में आई है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.
-डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के गिरफ्त में 5 आरोपी
200 लीटर डीजल चोरी
थाना प्रभारी ने बताया कि एक गाड़ी से 200 लीटर और दूसरी गाड़ी से 50 लीटर डीजल चोरी हुआ है. जिसमे पीड़ित समीर अली, रवि गुप्ता और राम साहू है. थाने के सामने खड़े वाहन से इतनी बड़ी मात्रा में डीजल चोरी किया जा रहा है. जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं लग पा रही है. अब ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.