ETV Bharat / state

कोरिया: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाजार से लौटते वक्त हादसा - 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत

मनेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

2-people-died-in-road-accident-in-biharpur-of-koriya
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:37 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद घंटे बाद दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में 2 की मौत, दूल्हा समेत 4 घायल

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मनेंद्रगढ़ से 20 किमी दूर जनकपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बैरागी निवासी सतेंद्र कुमार गांव के ही अपने दोस्त अर्जुन के साथ बाइक से ग्राम केल्हारी बाजार गया था. बाजार में खरीदारी के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में ग्राम बिहारपुर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें: बिलासपुर: बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल

हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम

पुलिस के मुताबिक, हादसे में सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है. पिपरिया गांव के पास भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद घंटे बाद दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में 2 की मौत, दूल्हा समेत 4 घायल

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मनेंद्रगढ़ से 20 किमी दूर जनकपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बैरागी निवासी सतेंद्र कुमार गांव के ही अपने दोस्त अर्जुन के साथ बाइक से ग्राम केल्हारी बाजार गया था. बाजार में खरीदारी के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में ग्राम बिहारपुर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें: बिलासपुर: बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल

हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम

पुलिस के मुताबिक, हादसे में सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है. पिपरिया गांव के पास भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.