ETV Bharat / state

बेटियों ने साइकिल से किया 14 राज्यों का सफर, एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश - आल इंडिया साइकिल एक्सपेंडिसन

आल इंडिया साइकिल एक्सपीडिशन के तहत 2 युवतियां साइकिल से 14 राज्यों का सफर तय करके कोरिया पहुंची.

2 girls traveled to 14 states by bicycle and reached Korea
साइकिल से भारत भ्रमण
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:41 PM IST

कोरिया : आल इंडिया साइकिल एक्सपीडिशन के तहत दो युवतियों ने साइकिल से देश के 14 राज्यों का सफर तय किया है. इस कड़ी में दोनों युवतियां छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला पहुंची. दोनों युवतियां बिहार की रहने वाली हैं.युवतियों ने बताया कि 'हम एक मिशन पर हैं. जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना से हुई थी. जो 78 दिन बाद भारत भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंची है'.

बिहार वापस लौटेगी टीम

युवतियों ने बताया कि 'हमारा लक्ष्य, भारत के 14 राज्यों को कवर करना है. जिसमें इस टीम द्वारा अब तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडु, के साथ केरल, पणजी, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुए अब छत्तीसगढ में पहुंचे है. इसके बाद यहां से वापस बिहार के लिए निकलना है.

लोगों को जागरुक करना लक्ष्य

युवतियों का कहना है कि 'इस अभियान के पीछे हमारा मकसद लोगों को नारी सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, के बारे में जागरूक करना है.

कोरिया : आल इंडिया साइकिल एक्सपीडिशन के तहत दो युवतियों ने साइकिल से देश के 14 राज्यों का सफर तय किया है. इस कड़ी में दोनों युवतियां छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला पहुंची. दोनों युवतियां बिहार की रहने वाली हैं.युवतियों ने बताया कि 'हम एक मिशन पर हैं. जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना से हुई थी. जो 78 दिन बाद भारत भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंची है'.

बिहार वापस लौटेगी टीम

युवतियों ने बताया कि 'हमारा लक्ष्य, भारत के 14 राज्यों को कवर करना है. जिसमें इस टीम द्वारा अब तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडु, के साथ केरल, पणजी, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुए अब छत्तीसगढ में पहुंचे है. इसके बाद यहां से वापस बिहार के लिए निकलना है.

लोगों को जागरुक करना लक्ष्य

युवतियों का कहना है कि 'इस अभियान के पीछे हमारा मकसद लोगों को नारी सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, के बारे में जागरूक करना है.

Intro:एंकर--आल इण्डिया  सायकिल एक्सपेंडिसन के तहत कई दिनों से कई राज्यों में सायकल से सफर तय करते हुये बिहार की दो युवतियां छत्तीसगढ के कोरिया जिला पहुंची , जो रात्री विश्राम मनेन्द्रगढ में करनें के बाद पुन: सायकल से बिहार के लिये कुच करेंगी |


Body:वि.ओ-1- कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ में भारत के कई राज्यों में सायकिल से भ्रमण करते हुये दो युवतियों कि टीम पहुंची , जो मध्यप्रदेश से होते हुये छत्तीसगढ के कोरिया जिले में पहुंची हैं | आल इण्डिया सायकल ए  पर निकले इन युवतियों ने बताया की ,हम एक मिशन पर हैं , जिसकी शुरुआत 17 अक्टुबर को बिहार की राजधानी पटना से  बिहार और झारखण्ड के एडीजी मेजर जर्नल आर.के.जी.टी.टी.ए द्वारा फ्लैग आफ कर किया गया है | साथ ही  सायकिल से भारत भ्रमण पर निकलनें से पहले  सामुदायिक यातायात पुलिस के संयोजक धीरज के.आर. और सामुदायिक यातायात पुलिस के सभी सहायक सदस्यों की उपस्थिति में शुरुआत की गई थी , जो 78 दिन भारत भरमण करते हुये यह टीम छत्तीसगढ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ पहुंची है । भारत भरमण पर निकले दो युवतियो के दल नें मिडिया से बात करते हुये बताया की वास्तव में हमारा लक्ष्य, प्रायद्वीप भारत के सभी 14 राज्यों को कवर करना है|  जिसमें इस टीम द्वारा अब तक बिहार, झारखण्ड, ओडिसा, आंध्रप्रदेस,  तेलंगाना, तामिलनाडु, के साथ ही केरला , पण्जी, गुजरात, मुंम्बई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुये अब छत्तीसगढ में पहुचे है |इसके बाद यहां से वापस बिहार के लिये निकलना  है |


Conclusion:वि.ओ-3--सायकल से भारत भ्रमण के दौरे पर निकले इन दोनों युवतियो से पुछे जानें पर बताया की इस अभियान के पीछे हमारा मकसद लोगों को बालिका सशक्तीकरण, स्वच्छ भारत हरित, एक भारत श्रेष्ठ भारत ,के बारे में लोगों को जागरूक करना हमारा मुख्य मकसद है। जो अब हमारा छत्तीसगढ प्रदेश आखिरी पडाव था ,इसके बाद बिहार के पटना पहुंच कर समाप्त हो जायेगी |
बाईट-1-अंकिता राज.
बाईट-2-अस्फा खातुन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.