ETV Bharat / state

नया साल 2021 में सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर - 31st नाइट की पार्टी

कोरबा में 31 दिसंबर की रात को सेलिब्रेशन को लेकर युवा और युवतियों ने फुल तैयारी कर ली है. कोरबा शहर सेलिब्रेशन के मूड में है. 31st नाइट की पार्टी को लेकर लोगों ने कई प्लान बनाए हैं. 1 जनवरी को मस्ती का प्लान बना रहे हैं. साल के आखिरी दिन युवा खरीदारी में भी लगे हुए हैं.

youths-and-girls-prepare-for-31st-night-celebration-in-korba
नए साल 2021 के आने पर सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:33 PM IST

कोरबा: कोरोना का कहर जारी है. नया साल का त्योहार भी सिर पर है. 31st नाइट और 1 जनवरी के लिए शहर के लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए हैं. किसी ने रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन रखा है, तो कोई 1 तारीख को दोस्त और परिजनों के साथ मस्ती का प्लान बना रहा है. इन्हीं सब को लेकर ETV भारत की टीम ने युवा और युवतियों से खास बातचीत की.

नए साल 2021 के आने पर सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर

पढ़ें: जगदलपुर: पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

मॉल में युवाओं की एक टोली साल के पहले दिन में होने वाले डांस कंप्टीशन की तैयारी में लगे हुए हैं. मॉल में ही डांस कंप्टीशन आयोजित होनी है. युवा साल के पहले दिन होने वाले डांस के ग्रैंड फाइनल की तैयारी में लगे हुए थे. साल के आखिरी दिन युवा खरीदारी में भी लगे हुए हैं.

Youths and girls prepare for 31st night celebration in korba
डांस कंप्टीशन को लेकर तैयारी

पढ़ें: नए साल पर है पिकनिक प्लान: कोरबा में मौजूद है विकल्प

युवा और युवतियां मॉल में कर रही खरीदारी

युवाओं से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान कई युवा और युवतियां मॉल में खरीदारी भी करते नजर आए. कोई खरीदारी में लगा हुआ था, तो कोई राशन का सामान ले रहा था. साल के अंतिम दिन को विदा और पहले दिन के आगमन के लिए जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं.

Youths and girls prepare for 31st night celebration in korba
सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर

रात के आयोजन के लिए टिकट की बिक्री
कोरबा के कुछ स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. टिकट की भी व्यवस्था रखी गई है. टिकट बेचने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. युवा टिकट लेकर 31st की नाइट पार्टी में शामिल होंगे. कुछ लोग 1 जनवरी को पिकनिक और पर्यटन स्थल भी जाएंगे. युवा नए साल का स्वागत करेंगे.

कोरबा: कोरोना का कहर जारी है. नया साल का त्योहार भी सिर पर है. 31st नाइट और 1 जनवरी के लिए शहर के लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए हैं. किसी ने रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन रखा है, तो कोई 1 तारीख को दोस्त और परिजनों के साथ मस्ती का प्लान बना रहा है. इन्हीं सब को लेकर ETV भारत की टीम ने युवा और युवतियों से खास बातचीत की.

नए साल 2021 के आने पर सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर

पढ़ें: जगदलपुर: पर्यटन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

मॉल में युवाओं की एक टोली साल के पहले दिन में होने वाले डांस कंप्टीशन की तैयारी में लगे हुए हैं. मॉल में ही डांस कंप्टीशन आयोजित होनी है. युवा साल के पहले दिन होने वाले डांस के ग्रैंड फाइनल की तैयारी में लगे हुए थे. साल के आखिरी दिन युवा खरीदारी में भी लगे हुए हैं.

Youths and girls prepare for 31st night celebration in korba
डांस कंप्टीशन को लेकर तैयारी

पढ़ें: नए साल पर है पिकनिक प्लान: कोरबा में मौजूद है विकल्प

युवा और युवतियां मॉल में कर रही खरीदारी

युवाओं से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान कई युवा और युवतियां मॉल में खरीदारी भी करते नजर आए. कोई खरीदारी में लगा हुआ था, तो कोई राशन का सामान ले रहा था. साल के अंतिम दिन को विदा और पहले दिन के आगमन के लिए जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं.

Youths and girls prepare for 31st night celebration in korba
सेलिब्रेशन के मूड में कोरबा शहर

रात के आयोजन के लिए टिकट की बिक्री
कोरबा के कुछ स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. टिकट की भी व्यवस्था रखी गई है. टिकट बेचने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं. युवा टिकट लेकर 31st की नाइट पार्टी में शामिल होंगे. कुछ लोग 1 जनवरी को पिकनिक और पर्यटन स्थल भी जाएंगे. युवा नए साल का स्वागत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.