कोरबा: मोती सागर पारा बस्ती के रहवासी राजेश कुमार शांडिल्य के 18 वर्षीय बेटे दीपेश का शव संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन के पास से बरामद (Korba murder accused arrested) हुआ. पिता ने एक दिन पहले ही बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा (Love Triangle Murder in Korba)
जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का (Youth killed in love affair in Korba) है. मृत युवक के ही दो मित्रों ने पेट और कमर में चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया.
यह भी पढ़ेंः कांकेर में फर्जी नक्सलियों ने की लूट की कोशिश, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
अचानक लापता हुआ था युवक
दीपेश 8 जनवरी को लापता हो गया था. देर शाम कोतवाली पुलिस को परिजनों ने सूचना दी कि किसी लड़के का फोन आया था. दीपक हड़बड़ा कर घर से निकला और वापस नहीं लौटा. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख कर पुलिस और दीपक के परिजन उसे तलाश रहे थे. सोमवार की सुबह रेलवे कॉलोनी के पास रेल पथ के किनारे दीपक का रक्तरंजित शव मिला. दीपक पर चाकू से कई वार किए गए थे.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने आरोपी विजय यादव और शनि ठाकुर को हिरासत में ले लिया (Korba accused arrested) है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की मानें तो आरोपी विजय यादव और सन्नी ठाकुर ने मृतक दीपेश को फोन करके बुलाया था और बात करते-करते रेलवे ट्रैक की ओर ले गए. किसी लड़की को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति थी. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद विजय और शनि ने चाकू से गोदकर दीपेश की हत्या कर दी. दीपेश की हत्या में प्रयुक्त चाकू की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.