ETV Bharat / state

जिंदा है इंसानियत: मुसीबत में फंसे इस शख्स की मदद को बढ़े हाथ - कोरबा

कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में छह महीने पहले खाना बनाते वक्त समय लाल नागवंशी करीब 75 फीसदी जल चुका था. घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समय लाल को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्य लखनपुर गांव पहुंच समय लाल के इलाज में हर संभव मदद की.

यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्य लखनपुर गांव पहुंचे
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:39 PM IST

कोरबा: कभी-कभी किसी इंसान की जिंदगी में कोई एक हादसा उसे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से तोड़ देता है, लेकिन जब कभी उसे फिर से जीने का हौसला मिलता है, वो इंसान दोगुनी ताकत से आगे बढ़ता है. कोरबा के कटघोरा में एक सामाजिक संस्था ऐसे ही टूटे लोगों को इन दिनों जीने का हौसला दे रही है. यूथ फाउंडेशन कटघोरा ने एक अच्छी पहल करते हुए बुरी तरह झुलस गए एक ग्रामीण का न सिर्फ उपचार कराया, बल्कि स्वस्थ होने के बाद उसकी रोजी रोटी के लिए भी इंतजाम किया है.

मुसीबत में फंसे इस शख्स की मदद को बढ़े हाथ

कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में छह महीने पहले खाना बनाते वक्त समय लाल नागवंशी करीब 75 फीसदी जल चुका थे. घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समय लाल को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच इसकी जानकारी यूथ फाउंडेशन कटघोरा को मिली, जिसके बाद यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्य लखनपुर गांव पहुंच समय लाल के इलाज में हर संभव मदद की. यूथ फाउंडेशन कटघोरा की मदद से बेहतर इलाज के बाद समय लाल ठीक तो हो गए पर समय लाल की शारीरिक क्षमता में थोड़ी कमी आई है. इस कारण उन्हें खेती किसानी में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्यों ने उन्हें स्वावलंबन बनाने के लिए हाथ ठेला, फल और अन्य सामग्री देते हुए इनके परिवार के लिए खुद के जीने का साधन खोला दिया.

पढ़ें : स्मार्ट फोन की दुनिया में सुकून की खबर, अब हाईटेक लायब्रेरी में पढ़ेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे

कहते हैं जिंदगी कितनी भी कठिन हो इंसान के पास कुछ करने और सफल होने के लिए एक रास्ता हमेशा रहता है. समय लाल अब इसी कथन को सत्य करने में जुटे हैं. उसमें उनका साथ यूथ फाउंडेशन कटघोरा के साथी दे रहे हैं.

कोरबा: कभी-कभी किसी इंसान की जिंदगी में कोई एक हादसा उसे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से तोड़ देता है, लेकिन जब कभी उसे फिर से जीने का हौसला मिलता है, वो इंसान दोगुनी ताकत से आगे बढ़ता है. कोरबा के कटघोरा में एक सामाजिक संस्था ऐसे ही टूटे लोगों को इन दिनों जीने का हौसला दे रही है. यूथ फाउंडेशन कटघोरा ने एक अच्छी पहल करते हुए बुरी तरह झुलस गए एक ग्रामीण का न सिर्फ उपचार कराया, बल्कि स्वस्थ होने के बाद उसकी रोजी रोटी के लिए भी इंतजाम किया है.

मुसीबत में फंसे इस शख्स की मदद को बढ़े हाथ

कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में छह महीने पहले खाना बनाते वक्त समय लाल नागवंशी करीब 75 फीसदी जल चुका थे. घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समय लाल को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच इसकी जानकारी यूथ फाउंडेशन कटघोरा को मिली, जिसके बाद यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्य लखनपुर गांव पहुंच समय लाल के इलाज में हर संभव मदद की. यूथ फाउंडेशन कटघोरा की मदद से बेहतर इलाज के बाद समय लाल ठीक तो हो गए पर समय लाल की शारीरिक क्षमता में थोड़ी कमी आई है. इस कारण उन्हें खेती किसानी में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्यों ने उन्हें स्वावलंबन बनाने के लिए हाथ ठेला, फल और अन्य सामग्री देते हुए इनके परिवार के लिए खुद के जीने का साधन खोला दिया.

पढ़ें : स्मार्ट फोन की दुनिया में सुकून की खबर, अब हाईटेक लायब्रेरी में पढ़ेंगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे

कहते हैं जिंदगी कितनी भी कठिन हो इंसान के पास कुछ करने और सफल होने के लिए एक रास्ता हमेशा रहता है. समय लाल अब इसी कथन को सत्य करने में जुटे हैं. उसमें उनका साथ यूथ फाउंडेशन कटघोरा के साथी दे रहे हैं.

Intro:आज हम बात करेंगे उस फाउंडेशन की जो किसी के लिए जिंदगी में आशा की नई किरण लेकर आया है। यूथ फाउंडेशन कटघोरा के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से मदद की जाती है.... Body:वो कहते हैं ना जब जिंदगी में अगर कोई गंभीर हादसा हो जाए, उसके बाद जीवन जीने के लिए ऊपरवाला कोई फरिश्ता भेजता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर के लखनपुर गांव में, जहां आज से लगभग 6 माह पहले खाना बनाते वक्त समय लाल नागवंशी लगभग 75% जल चुका था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह समय पर इलाज नहीं करा पा रहा था। जिसकी जानकारी यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सेंटी गर्ग, ज्योति प्रकाश जायसवाल एवं उनके साथी रवि गर्ग को पता चला तब इन्होंने तत्काल ग्राम लखनपुर पहुंचकर समय लाल नागवंशी के इलाज में हर संभव मदद की। समय लाल के परिवार में समय लाल एवं उनकी पत्नी व दो बच्चे हैं। फल स्वरूप आज समय लाल पूरी तरह स्वस्थ है ।लेकिन 75% जल जाने के कारण उनकी शारीरिक क्षमता में थोड़ी कमी आई है। जिसकी वजह से वह खेती किसानी नहीं कर पा रहा है। और इसकी जानकारी जब यूथ फाउंडेशन कटघोरा के सदस्यों को लगी तो उन्होंने उन्हें स्वावलंबन बनाने हाथ ठेला एवं फल एवं अन्य सामग्री देते हुए इनके परिवार के लिए खुद के जीने का साधन खोला गया। जिंदगी से नाराज ना होकर जिंदगी की जंग जितने वाले यह समय लाल अब कहते है कि मैं अपने धंधे को पूरी जी जान से मेहनत करके आगे बढ़ा लूंगा, और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करूंगा। निश्चित ही यूथ फाउंडेशन कटघोरा का यह कार्य सराहनीय है। जिसे कटघोरा वासियों ने भी सराहा है....

Conclusion:बाईट
ज्योति प्रकाश जयसवाल (वेलफेयर सदस्य)
सेंटी गर्ग (वेलफेयर सदस्य)
समय लाल (हितग्राही)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.