ETV Bharat / state

IMPACT: बालको प्रबंधन ने राखड़ के निराकरण के लिए मांगा समय, यूथ कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी - etv भारत की खबर का असर

कोरबा के बालको में राखड़ डैम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. जिसके बाद युवा कांग्रेस ने बालको प्रबंधन को राखड़ के निराकरण के लिए एक हफ्ते का समय दिया है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Youth Congress
युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 3:30 PM IST

कोरबा: बालको के राखड़ डैम से फैलाए जा रहे प्रदूषण और नियम के खिलाफ हो रहे कामों को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद यूथ कांग्रेस ने मामले को संज्ञान में लेकर बालको के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी थी. 7 अगस्त को बालको से राख का परिवहन करने वाले ट्रकों को रोकने की चेतावनी दी गई थी.

Youth Congress warns of fierce movement
जिला महासचिव मधूसूदन दास ने दी लिखित शिकायत

6 अगस्त की शाम बालको, यूथ कांग्रेस और पुलिस की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया. बालको की पहल पर आयोजित इस चर्चा में बालको ने राख के उचित प्रबंधन के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. यूथ कांग्रेस ने एक हफ्ते में राख से प्रदूषण और इसके प्रबंधन पर ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन की बात कही है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरबा के लिए अभिशाप बना बालको का राखड़ डैम, हसदेव के अस्तित्व पर भी खतरा

कोरबा जिला युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में बालको प्रबंधन के राखड़ के उचित निराकरण, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और राखड़ बांध के उचित रख-रखाव संबंधी मामलों को लेकर राखड़ के ट्रकों को रोकने का निर्णय लिया था.

चेतवानी के बाद प्रबंधन ने तुरंत मामले को लेकर त्रिपक्षीय चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस को आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर सड़क को बनवाने, राखड़ परिवहन में सावधानी और राखड़ डैम के उचित रख रखाव किया जाएगा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते के लिए आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है.

युवा कांग्रेस ने उग्र आंदोसल की दी चेतावनी

युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास ने कहा की यदि प्रबंधन मांग को एक हफ्ते में निराकृत नहीं करती है, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदारी बालको प्रबंधन की होगी. मौके पर बालको प्रबंधन और प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी राकेश मिश्रा मौजूद रहे. युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मधुसूदन सहित, नरेंद्र यादव, दीपक दास महन्त, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, विधानसभा महासचिव ज्ञानेंद्र चंद्रा,अशरफ अली उपस्थित थे.

कोरबा: बालको के राखड़ डैम से फैलाए जा रहे प्रदूषण और नियम के खिलाफ हो रहे कामों को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद यूथ कांग्रेस ने मामले को संज्ञान में लेकर बालको के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी थी. 7 अगस्त को बालको से राख का परिवहन करने वाले ट्रकों को रोकने की चेतावनी दी गई थी.

Youth Congress warns of fierce movement
जिला महासचिव मधूसूदन दास ने दी लिखित शिकायत

6 अगस्त की शाम बालको, यूथ कांग्रेस और पुलिस की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया. बालको की पहल पर आयोजित इस चर्चा में बालको ने राख के उचित प्रबंधन के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है. यूथ कांग्रेस ने एक हफ्ते में राख से प्रदूषण और इसके प्रबंधन पर ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन की बात कही है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरबा के लिए अभिशाप बना बालको का राखड़ डैम, हसदेव के अस्तित्व पर भी खतरा

कोरबा जिला युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में बालको प्रबंधन के राखड़ के उचित निराकरण, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और राखड़ बांध के उचित रख-रखाव संबंधी मामलों को लेकर राखड़ के ट्रकों को रोकने का निर्णय लिया था.

चेतवानी के बाद प्रबंधन ने तुरंत मामले को लेकर त्रिपक्षीय चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस को आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर सड़क को बनवाने, राखड़ परिवहन में सावधानी और राखड़ डैम के उचित रख रखाव किया जाएगा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते के लिए आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है.

युवा कांग्रेस ने उग्र आंदोसल की दी चेतावनी

युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास ने कहा की यदि प्रबंधन मांग को एक हफ्ते में निराकृत नहीं करती है, तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूरी जवाबदारी बालको प्रबंधन की होगी. मौके पर बालको प्रबंधन और प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी राकेश मिश्रा मौजूद रहे. युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मधुसूदन सहित, नरेंद्र यादव, दीपक दास महन्त, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, विधानसभा महासचिव ज्ञानेंद्र चंद्रा,अशरफ अली उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 8, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.