ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने की 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत, छत्तीसगढ़ में युवाओं को नौकरी देने की मांग

कोरबा में यूथ कांग्रेस ने 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की है. युवा कांग्रेस को लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो कि अब तक अधूरा है. देशभर में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. इस मौक पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने 'रोजगार दो' अभियान के विषय में मीडिया से चर्चा की.

rozgaar do campaign in korba
यूथ कांग्रेस ने की 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 2:30 PM IST

कोरबा: युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की है. युवा कांग्रेस को लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो कि अब तक अधूरा है. देशभर में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल जिले के दौरे पर रहे, जिन्होंने 'रोजगार दो' अभियान के विषय में मीडिया से चर्चा की.

यूथ कांग्रेस ने की 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में परीक्षा के 14 हजार 582 पदों पर दस्तावेज सत्यापन के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं देने के सवाल पर हरितवाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाधीन है. जल्द ही शिक्षक हो या एसआई सभी को भर्ती दी जाएगी. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

हरितवाल ने शराबबंदी के सवाल पर भी कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में है और वे वचनबद्ध हैं. हर हाल में शराबबंदी करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और कोरोना वायरस कुप्रबंधन की वजह से 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई. युवाओं का देश होते हुए भी भारत बेरोजगारी से जूझ रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान कार्यकाल में बेरोजगारी दर कम हुई है, वहीं दूसरी ओर देश का बेरोजगारी दर अब तक के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत के दौरे पर सियासी घमासान, BJP-कांग्रेस आमने सामने

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी, राष्ट्रीय संयोजक सिबली मेराज खान, जिला प्रभारी गौरव दुबे, जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरबा: युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की है. युवा कांग्रेस को लोगों का कहना है कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जो कि अब तक अधूरा है. देशभर में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल जिले के दौरे पर रहे, जिन्होंने 'रोजगार दो' अभियान के विषय में मीडिया से चर्चा की.

यूथ कांग्रेस ने की 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में परीक्षा के 14 हजार 582 पदों पर दस्तावेज सत्यापन के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं देने के सवाल पर हरितवाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाधीन है. जल्द ही शिक्षक हो या एसआई सभी को भर्ती दी जाएगी. प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

हरितवाल ने शराबबंदी के सवाल पर भी कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में है और वे वचनबद्ध हैं. हर हाल में शराबबंदी करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और कोरोना वायरस कुप्रबंधन की वजह से 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई. युवाओं का देश होते हुए भी भारत बेरोजगारी से जूझ रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान कार्यकाल में बेरोजगारी दर कम हुई है, वहीं दूसरी ओर देश का बेरोजगारी दर अब तक के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत के दौरे पर सियासी घमासान, BJP-कांग्रेस आमने सामने

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी, राष्ट्रीय संयोजक सिबली मेराज खान, जिला प्रभारी गौरव दुबे, जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 14, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.