कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए युवा कांग्रेस की ओर से नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही युवा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राशन भी बांटा. क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से ये काम किया जा रहा है.
युवा कांग्रेस जिला महासचिव और विधायक प्रतिनिधि मधूसूदन दास के नेतृत्व में बांकी मोंगरा जोन के वार्ड नंबर 64, 65, 66 और 67 के आश्रित क्षेत्र गजरा कालोनी, गजरा बस्ती, कुदरीपारा, गायत्री मंदिर मोहल्ला, पानी टंकी, शांतिनगर, मैगजीन मोहल्ला सहित आस-पास की सघन बस्ती में सैनिटाइजर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
सैनिटाइजिंग और ब्लीचिंग का काम
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि निगम प्रशासन लगातार सफाई को लेकर काम रहा है. सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है, लेकिन बस्तियों में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पा रहा था. जिसे देखते हुए बस्तियों में घर-घर जा कर सैनिटाइजिंग करने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ नालियां में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया.
जरूरतमंदों को राशन वितरण
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि सैनिटाइजिंग के अलावा 15 दिनों तक 150 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.