कोरबा: केंद्र सरकार को घेरने के लिए युवक कांग्रेस ने अब बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर इसे अभियान के रूप में चलाने का फैसला किया है. एनआरसी और सीएए की काट के रूप में नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉइल्ड (NRU) को लाया गया है. एनआरयू के तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराएंगे.
NRU पर युवक कांग्रेस ने की बैठक
इसी कड़ी में पाली में युवा कांग्रेस ने समीक्षा बैठक के जरिये युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर NRU के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि '23 जनवरी से बेरोजगारी रजिस्टर अभियान छेड़ा गया है. इस अभियान में बेरोजगारों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसमें मिस कॉल करने पर केंद्र सरकार को भारत में बढ़ती बेरोजगारी का सही आंकड़ा मिल पायेगा.
पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों का सम्मान
बता दें कि बैठक के दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों का सम्मान भी किया गया. इस बैठक में पाली से युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव दुबे, अमित भदौरिया, बालेन्द्र सिंह समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.