कोरबा : SECL के कुसमुंडा खदान के भीतर से चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपये के कबाड़ के साथ पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कबाड़ से लदे ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. 2 दिन पहले कुसमुंडा खदान के भीतर 5 बाइक को एक साथ आग लगाने वाले गिरोह का एक सदस्य भी पुलिस के गिरफ्त में है.
मिली जानकारी के मुताबिक उसी दिन कबाड़ की चोरी भी हुई थी, लेकिन तब किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बाद में SECL के सुरक्षाकर्मी ने कबाड़ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद CISF और पुलिस की संयुक्त टीम ने कबाड़ के साथ ट्रैक्टर को जब्त किया है.
SECL कुसमुंडा परियोजना में सुरक्षा प्रभारी के पद पर कार्यरत सरजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, 30 जुलाई की रात सुरक्षा प्रहरी रामप्यारी प्रधान और नगर सैनिक राजेश साहू की ड्यूटी थी, ये दोनों रात के 10 बजे चार पहिया वाहन में बैठकर कुसमुण्डा परियोजना में पेट्रोलिंग कर रहे थे. गस्त के दौरान उन्होंने लोहे से भरे एक पिकअप को वर्कशाप से सर्वमंगला नहर की ओर जाते देखा और फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढे़ं : 'एक रक्षा सूत्र मास्क का' मुहिम से जुड़े उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
अन्य साथी के विरुद्ध कार्रवाई
इसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा किया, जो सर्वमंगला नहर किनारे फंस गया था. मौका पाकर पिकअप में बैठे चोर भाग गए, लेकिन पिकअप के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया, पूछने पर पिकअप के ड्राइवर ने अपना नाम गनेश्वर प्रसाद बताया. स्क्रेप का वजन लगभग एक से डेढ टन है. पुलिस ने गणेश्वर प्रसाद एवं अन्य साथी के खिलाफ कार्रवाई की.
डेढ़ लाख है कीमत
पिकअप से जब्त कबाड़ की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है. कुसमुंडा खदान से साथ ही आसपास के इलाकों में बीते कुछ समय से कबाड़ की चोरी बढ़ गई है. जिसके कारण खदान प्रभावित इलाके बेहद संवेदनशील भी हो चुके हैं.
सरगना तक नहीं पहुंच रहे पुलिस के हाथ
इस केस में पिकअप चालक के ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. लेकिन कबाड़ चोर गिरोह के सरगना और इस पूरे रैकेट का संचालन कर रहे सरगनाओं तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच सके हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.