ETV Bharat / state

VIDEO : हसिये से चेहरे पर ताबड़तोड़ वार, महिला की इलाज के दौरान मौत - कोरबा इंद्रपाल टोंडे हत्या आरोपी

युवक द्वारा हसिए से कई वार किए जाने के बाद घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

korba women died news
प्रतिकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 9:23 PM IST

कोरबा: बीते दिनों एक सरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार की वजह से महिला पर हसिये से 20 से ज्यादा वार किए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक महिला का खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हुई है.

पीड़ित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

ये है घटनाक्रम
दरअसल, बुधवारी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का युवक इंद्रपाल टुंडे ने अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

हसिये से किए ताबड़तोड़ वार

सिरफिरा युवक इंद्रपाल टोंडे जेल से छूटते ही महिला के घर पहुंचा और महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार कर दिए. घटना के बाद डायल 112 की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसे 200 टांके लगे थे. कोरबा के ट्रॉमा सेंटर में महिला का इलाज किया जा रहा था. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. वहीं रविवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच पाई.

वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई कर रही है.

कोरबा: बीते दिनों एक सरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार की वजह से महिला पर हसिये से 20 से ज्यादा वार किए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक महिला का खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हुई है.

पीड़ित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

ये है घटनाक्रम
दरअसल, बुधवारी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का युवक इंद्रपाल टुंडे ने अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

हसिये से किए ताबड़तोड़ वार

सिरफिरा युवक इंद्रपाल टोंडे जेल से छूटते ही महिला के घर पहुंचा और महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार कर दिए. घटना के बाद डायल 112 की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसे 200 टांके लगे थे. कोरबा के ट्रॉमा सेंटर में महिला का इलाज किया जा रहा था. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. वहीं रविवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच पाई.

वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई कर रही है.

Intro:कोरबा। एक तरफा प्यार ने महिला की जान ले ली है। 2 दिन पहले सिरफिरे युवक ने जिस महिला पर हासिये से 20 से ज्यादा वार किए थे। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
जोकी कितनी वीभत्स है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिरफिरे युवक ने महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा बार वार किए थे। जिससे महिला को लगभग 200 टांके लगे थे। कोरबा के ट्रामा सेंटर में महिला का इलाज किया जा रहा था। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। रविवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि खून अधिक बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच सकी।


Body:हैवानियत भरी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
हमलावर इंद्रपाल टोंडे ने महिला नंदनी का कुछ दिन पहले एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था।
इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी। आईटी एक्ट के मामले में नंदनी ने सीएसईबी चौकी में इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। इस मामले में इंद्रपाल जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद उसने नंदनी पर हमला कर दिया।

घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

मृतका पति से अलग रहती थी। इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता है ।

Conclusion:घटना के बाद डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर नंदनी को सिम्स रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था।
अब पुलिस ने धाराओं में परिवर्तन करने की बात कही है आरोपी युवक के खिलाफ अब हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी। आरोपी फिलहाल पुलिस के कब्जे में है।

नोट : खबर के साथ घटना के विजुअल भी भेज रहा हूं। यह विजुअल बेहद वीभत्स हैं।प्रसारण करने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतें।

Last Updated : Dec 8, 2019, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.