ETV Bharat / state

राइस मिल के पट्टे में फंसकर एक महिला मजदूर की मौत - Katghora Rice Mill

कटघोरा में राइस मिल के पट्टे में फंसकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. घटना के दूसरे दिन लोगों ने चक्काजाम भी किया है. इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

woman-laborer-dies-in-a-rice-mill-in-katghora
महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:57 PM IST

कोरबा: कटघोरा थाना के डुड़गा रोड के पास गोयल राइस मिल में बुधवार शाम एक हादसे में राइस मिल में काम कर रही एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी. महिला लखनपुर की रहने वाली थी, जिसका नाम कविता कंवर है. राइस मिल में काम करते वक्त कविता कंवर की साड़ी मिल के सॉफ्टव्हील में फंस जाने से महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसे कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कविता को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- आबकारी विभाग की कार्रवाई में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने कविता का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कटघोरा थाना प्रभारी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मिल के पट्टे में फंसने से महिला की मौत होना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने देर रात तक कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजन दूसरे दिन मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया है. परिजन मिल संचालक से मुआवजे की मांग की कर रहे हैं. परिजन मिल संचालक पर केस दर्ज कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि थाना प्रभारी के समझाने के बाद परिजन मांग गए हैं और चक्काजाम खत्म कर दिया है. इधर पुलिस का कहना है कि वे आगे की कार्रवाई में जुटी है.

कोरबा: कटघोरा थाना के डुड़गा रोड के पास गोयल राइस मिल में बुधवार शाम एक हादसे में राइस मिल में काम कर रही एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी. महिला लखनपुर की रहने वाली थी, जिसका नाम कविता कंवर है. राइस मिल में काम करते वक्त कविता कंवर की साड़ी मिल के सॉफ्टव्हील में फंस जाने से महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसे कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कविता को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- आबकारी विभाग की कार्रवाई में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने कविता का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कटघोरा थाना प्रभारी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मिल के पट्टे में फंसने से महिला की मौत होना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने देर रात तक कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजन दूसरे दिन मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया है. परिजन मिल संचालक से मुआवजे की मांग की कर रहे हैं. परिजन मिल संचालक पर केस दर्ज कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि थाना प्रभारी के समझाने के बाद परिजन मांग गए हैं और चक्काजाम खत्म कर दिया है. इधर पुलिस का कहना है कि वे आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.