कोरबा: नोनबिर्रा रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगली सूअर का शिकार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं 6 आरोपी अब भी फरार हैं. फिलहाल एक शिकारी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
करतला वन क्षेत्र के प्रभारी रेंज ऑफिसर शहादत खान ने बताया कि नोनबिर्रा के कक्ष क्रमांक 1146 में केरवा के ग्रामीणों ने बाइक की तार का फंदा बनाकर जंगली सूअर का शिकार किया था. पतझड़ होने के कारण जंगल में काफी पत्ते गिरे हुए थे. पत्तों की आहट को सुनकर शिकारी मौके से भाग खड़े हुए. उसके बाद भी वन विभाग के कर्मचारियों ने दौड़ाकर एक आरोपी भवानी लाल राठिया केरवा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.