कोरबा: वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत स्थित वन परीक्षेत्र केंदई में 2 भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया. दरअसल गांव से लगे हुए जंगल से निकलकर दो जंगली भालू एक ग्रामीण के घर में घुस गए, जिन्हें सूचना पाकर वन अमले ने काबू किया. इसके लिए वन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और भालू का सफल रेस्क्यू किया गया.
पूरे गांव में दहशत: कटघोरा वनमंडल के केदंई रेंज के ग्राम कुल्हरिया में हनुमान सिंह अपने परिवार के साथ रहता हैं. एक दिन पहले उसका पुत्र राजेश घर से बाहर निकला. तभी घर से लगे जंगल की ओर से दो जंगकी भालू घर के अंदर घुस गए. इसकी भनक राजेश को नहीं लग सकी. दूसरे कमरे में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे.
यह भी पढ़ें: बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात
भूसा खाने लगे भालू: केंदई के ग्राम कुल्हरिया निवासी एक ग्रामीण के घर में एक भालू और उसका बच्चा घुस आये. अंदर रखे कोढ़ा (भूसी) खाने लगे. घर के सदस्यों की नजर पड़ी, तब उनमें हड़ंकप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला और पुलिस टीम पहुंची और लगभग 15 घंटे रेस्क्यू चला कर दोनों भालू को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया. इस दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा. भालुओं को देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.