कोरबा : रजगामार में ओमपुर के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी, जिसमें हत्या का संदेह था. लाश मिलने के लगभग 1 दिन बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर कराई थी. पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने करवाई पति की हत्या : मंगलवार को ओमपुर, क्वार्टर स्कूल के सामने एक लाश मिली थी. संदिग्ध हालत में मिली यह लाश बसंत कुमार कोसले की थी. लाश मिलने की सूचना के बाद चौकी रजगामार में धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को भेजा. इसके बाद मृतक बसंत कुमार कोसले की पत्नी सनिता कोसले को पूछताछ के लिए पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया. पुलिस के अनुसार वह बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ पर अनिता कोसले टूट गई. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है.
अवैध संबंध पति पर पड़ा भारी : सनिता कोसले ने बताया कि मृतक एनटीपीसी सीपत में काम के लिए गया था. वहां पर एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगे. इसी दौरान दिनेश सोनवानी से जान पहचान हो गयी. सीपत से वापस लौटने पर भी दिनेश घर आना-जाना करने लगा. इसी बीच दिनेश और सनिता के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गया.दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सनिता ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
कैसे की हत्या : हत्या के इस मामले में पुलिस ने बताया कि 13 जून को सनिता कोसले ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को अमाडांड़ रजगामार बुलाया. इसके बाद अपने पति की हत्या की स्क्रिप्ट लिखी. आरोपी दिनेश सोनवानी अपने साथी सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से रजगामार आया. मृतक की पत्नी और अपनी प्रेमिका सनिता को फोन करके बसंत कोसले को शराब दुकान रजगामार, ओमपुर के पास भेजने को कहा. जिसके बाद सनिता ने बसंत कुमार कोसले को बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए वहां भेजा. जहां पर आरोपी दिनेश से उसकी मुलाकात हुई. दिनेश ने बसंत को अपने साथी के साथ शराब पीने के लिए राजी किया और ओमपुर जंगल ले गया. जहां शराब पीने के बाद दिनेश ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.