ETV Bharat / state

Wife Killed Husband : पत्नी ने प्रेमी के हाथों कराई पति की हत्या, अवैध संबंध में रुकावट बना कारण - दर्राभाटा सीपत से रजगामार

कोरबा के रजगामार में युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड में युवक की पत्नी और उसका प्रेमी शामिल था.जिसने अवैध संबंध के कारण अपने ही पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस केस में पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Wife Killed Husband
पत्नी ने ली पति की जान
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:59 PM IST

कोरबा : रजगामार में ओमपुर के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी, जिसमें हत्या का संदेह था. लाश मिलने के लगभग 1 दिन बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर कराई थी. पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने करवाई पति की हत्या : मंगलवार को ओमपुर, क्वार्टर स्कूल के सामने एक लाश मिली थी. संदिग्ध हालत में मिली यह लाश बसंत कुमार कोसले की थी. लाश मिलने की सूचना के बाद चौकी रजगामार में धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को भेजा. इसके बाद मृतक बसंत कुमार कोसले की पत्नी सनिता कोसले को पूछताछ के लिए पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया. पुलिस के अनुसार वह बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ पर अनिता कोसले टूट गई. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है.

अवैध संबंध पति पर पड़ा भारी : सनिता कोसले ने बताया कि मृतक एनटीपीसी सीपत में काम के लिए गया था. वहां पर एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगे. इसी दौरान दिनेश सोनवानी से जान पहचान हो गयी. सीपत से वापस लौटने पर भी दिनेश घर आना-जाना करने लगा. इसी बीच दिनेश और सनिता के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गया.दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सनिता ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

सरगुजा में हत्या के आरोप में दो नाबालिग समेत छह गिरफ्तार
साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट,उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर
रेत ट्रॉली अनलोड करते समय मिला महिला का शव

कैसे की हत्या : हत्या के इस मामले में पुलिस ने बताया कि 13 जून को सनिता कोसले ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को अमाडांड़ रजगामार बुलाया. इसके बाद अपने पति की हत्या की स्क्रिप्ट लिखी. आरोपी दिनेश सोनवानी अपने साथी सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से रजगामार आया. मृतक की पत्नी और अपनी प्रेमिका सनिता को फोन करके बसंत कोसले को शराब दुकान रजगामार, ओमपुर के पास भेजने को कहा. जिसके बाद सनिता ने बसंत कुमार कोसले को बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए वहां भेजा. जहां पर आरोपी दिनेश से उसकी मुलाकात हुई. दिनेश ने बसंत को अपने साथी के साथ शराब पीने के लिए राजी किया और ओमपुर जंगल ले गया. जहां शराब पीने के बाद दिनेश ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

कोरबा : रजगामार में ओमपुर के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी, जिसमें हत्या का संदेह था. लाश मिलने के लगभग 1 दिन बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर कराई थी. पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने करवाई पति की हत्या : मंगलवार को ओमपुर, क्वार्टर स्कूल के सामने एक लाश मिली थी. संदिग्ध हालत में मिली यह लाश बसंत कुमार कोसले की थी. लाश मिलने की सूचना के बाद चौकी रजगामार में धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर सायबर सेल कोरबा, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को भेजा. इसके बाद मृतक बसंत कुमार कोसले की पत्नी सनिता कोसले को पूछताछ के लिए पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया. पुलिस के अनुसार वह बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. कड़ाई से पूछताछ पर अनिता कोसले टूट गई. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है.

अवैध संबंध पति पर पड़ा भारी : सनिता कोसले ने बताया कि मृतक एनटीपीसी सीपत में काम के लिए गया था. वहां पर एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगे. इसी दौरान दिनेश सोनवानी से जान पहचान हो गयी. सीपत से वापस लौटने पर भी दिनेश घर आना-जाना करने लगा. इसी बीच दिनेश और सनिता के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गया.दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सनिता ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

सरगुजा में हत्या के आरोप में दो नाबालिग समेत छह गिरफ्तार
साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट,उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर
रेत ट्रॉली अनलोड करते समय मिला महिला का शव

कैसे की हत्या : हत्या के इस मामले में पुलिस ने बताया कि 13 जून को सनिता कोसले ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को अमाडांड़ रजगामार बुलाया. इसके बाद अपने पति की हत्या की स्क्रिप्ट लिखी. आरोपी दिनेश सोनवानी अपने साथी सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से रजगामार आया. मृतक की पत्नी और अपनी प्रेमिका सनिता को फोन करके बसंत कोसले को शराब दुकान रजगामार, ओमपुर के पास भेजने को कहा. जिसके बाद सनिता ने बसंत कुमार कोसले को बच्चों के लिए चिकन चिल्ली लेने के लिए वहां भेजा. जहां पर आरोपी दिनेश से उसकी मुलाकात हुई. दिनेश ने बसंत को अपने साथी के साथ शराब पीने के लिए राजी किया और ओमपुर जंगल ले गया. जहां शराब पीने के बाद दिनेश ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.