ETV Bharat / state

कोरबा के कटघोरा में पानी की किल्लत, पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Korba Angry villagers protest due to lack of water

कोरबा के कटघोरा में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जाम भी लग गया.

Korba Angry villagers protest due to lack of water
पानी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:35 PM IST

कोरबा: कोरबा जिला उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा को नगर पालिका का दर्जा मिले वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बद से बदतर हैं. सोमवार को वार्ड क्रमांक 7 के निवासी बड़ी तादाद में पानी का खाली डब्बा लेकर पालिका के दफ्तर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांव में पानी का इंतजाम नहीं होने से वार्डवासी आक्रोशित (Water scarcity in Katghora of Korba ) हैं. वार्डवासियों ने पालिका दफ्तर में जमकर हंगामा किया. कुछ देर के लिए आक्रोशित लोग कटघोरा से बिलासपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क पर बैठ प्रदर्शन करते रहे.

कोरबा के कटघोरा में पानी की किल्लत

लोगों को नहीं मिल रहा पानी : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 7 सूरा बहार के लोग पेयजल का संकट झेल रहे हैं. कई बार आवेदन और शिकायतों के पश्चात भी जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए. सोमवार को वार्ड के लोग नगर पालिका दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए. वार्डवासी जनप्रतिनिधियों और पालिका के अधिकारियों के विरुद्ध काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. पालिका के दफ्तर में तैनात कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि के लोगों को समझाइश देने पर पहुंचे. इस बीच काफी देर तक पालिका के दफ्तर में मान मनौव्वल का दौर भी चलता रहा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में मई में होगी पानी की किल्लत

पालिका अध्यक्ष नहीं पहुंचे मौके पर : वार्ड क्रमांक 7 के लोगों के द्वारा पालिका दफ्तर घेराव की सूचना नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल को दी गई. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी कब दूर होगी, यह जानने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल ने फोन रिसीव नहीं किया.

कोरबा: कोरबा जिला उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा को नगर पालिका का दर्जा मिले वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बद से बदतर हैं. सोमवार को वार्ड क्रमांक 7 के निवासी बड़ी तादाद में पानी का खाली डब्बा लेकर पालिका के दफ्तर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गांव में पानी का इंतजाम नहीं होने से वार्डवासी आक्रोशित (Water scarcity in Katghora of Korba ) हैं. वार्डवासियों ने पालिका दफ्तर में जमकर हंगामा किया. कुछ देर के लिए आक्रोशित लोग कटघोरा से बिलासपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में सड़क पर बैठ प्रदर्शन करते रहे.

कोरबा के कटघोरा में पानी की किल्लत

लोगों को नहीं मिल रहा पानी : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 7 सूरा बहार के लोग पेयजल का संकट झेल रहे हैं. कई बार आवेदन और शिकायतों के पश्चात भी जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए. सोमवार को वार्ड के लोग नगर पालिका दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए. वार्डवासी जनप्रतिनिधियों और पालिका के अधिकारियों के विरुद्ध काफी देर तक नारेबाजी करते रहे. पालिका के दफ्तर में तैनात कर्मचारी और कुछ जनप्रतिनिधि के लोगों को समझाइश देने पर पहुंचे. इस बीच काफी देर तक पालिका के दफ्तर में मान मनौव्वल का दौर भी चलता रहा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में मई में होगी पानी की किल्लत

पालिका अध्यक्ष नहीं पहुंचे मौके पर : वार्ड क्रमांक 7 के लोगों के द्वारा पालिका दफ्तर घेराव की सूचना नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल को दी गई. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी कब दूर होगी, यह जानने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल ने फोन रिसीव नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.