ETV Bharat / state

Viral video: सांप का हैरतअंगेज वीडियो वायरल, पानी में चकरी की तरह घूम रहा स्नेक - अहिराज प्रजाति का जहरीला सांप

कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र करतला का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें पानी में एक सांप दूसरे सांप को खाता हुआ दिख रहा है. सांप किसी चकरी की तरह घूमते हुए अन्य सांप को निगलने की कोशिश कर रहा है, जिसे देख सब हैरान हैं.

एक सांप का दूसरे सांप को खाते हुए हैरतअंगेज वीडियो वायरल
viral video of amazing snake in korba
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:41 PM IST

कोरबा: विषधर सांप अहिराज का एक वीडियो इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहिराज (Banded Krait) एक दूसरी प्रजाति के सांप को निगलने का प्रयास कर रहा है. दोनों सांपों के बीच लड़ाई में अहिराज दूसरे सांप को निगलने में कामयाब होता दिख रहा है. वीडियो करतला क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसे लोग सोशल मीडिया में जमकर शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जशपुर में भीषण सड़क हादसा, एसबीआई के दो कर्मचारियों की मौत

रात में बनाया गया वीडियो: यह वीडियो करतला क्षेत्र का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति जब रात के समय घर लौट रहा था, तभी उसने देखा की खेत में एक सांप दूसरे सांप को पकड़ कर चकरी की तरह घूम रहा था. इस हैरान करने वाले दृश्य को देख वह व्यक्ति भी आश्चर्यचकित रह गया. उस व्यक्ति ने बिना देर किए फटाफट इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.

कोरबा में सांपा का हैरतअंगेज वीडियो वायरल



इस तरह सांप करते हैं शिकार: सांप का यह वीडियो बेहद अद्भुत और दुर्लभ है. अहिराज प्रजाति का जहरीला सांप अपने शिकार, दूसरे सांप को सिर की ओर से पकड़कर उसे निकल रहा है. इस वीडियो को देख लोग यह कह रहे हैं कि सांप इस तरह से ही अपना शिकार करते होंगे.

कोरबा: विषधर सांप अहिराज का एक वीडियो इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहिराज (Banded Krait) एक दूसरी प्रजाति के सांप को निगलने का प्रयास कर रहा है. दोनों सांपों के बीच लड़ाई में अहिराज दूसरे सांप को निगलने में कामयाब होता दिख रहा है. वीडियो करतला क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसे लोग सोशल मीडिया में जमकर शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जशपुर में भीषण सड़क हादसा, एसबीआई के दो कर्मचारियों की मौत

रात में बनाया गया वीडियो: यह वीडियो करतला क्षेत्र का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति जब रात के समय घर लौट रहा था, तभी उसने देखा की खेत में एक सांप दूसरे सांप को पकड़ कर चकरी की तरह घूम रहा था. इस हैरान करने वाले दृश्य को देख वह व्यक्ति भी आश्चर्यचकित रह गया. उस व्यक्ति ने बिना देर किए फटाफट इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.

कोरबा में सांपा का हैरतअंगेज वीडियो वायरल



इस तरह सांप करते हैं शिकार: सांप का यह वीडियो बेहद अद्भुत और दुर्लभ है. अहिराज प्रजाति का जहरीला सांप अपने शिकार, दूसरे सांप को सिर की ओर से पकड़कर उसे निकल रहा है. इस वीडियो को देख लोग यह कह रहे हैं कि सांप इस तरह से ही अपना शिकार करते होंगे.

Last Updated : Nov 21, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.