ETV Bharat / state

कोरबा में वैक्सीन खत्म होने से नाराज घर वापस लौटे ग्रामीण

कोरोना वैक्सीनेशन का काम जितना तेजी से शुरू हुआ था उतना ही जल्द थम भी रहा है. स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण पहुंच रहे हैं. लकिन विभाग के पास कोविड-19 वैक्सीन की खेप खत्म हो गई है. जिसके कारण लोगों को बिना टीका लगवाए घर वापस जाना पड़ रहा है.

Korba Health Department
वैक्सीन खत्म होने से नाराज घर वापस लौटे ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:55 AM IST

कोरबाः कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण अब हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी हो रही है. मंगलवार को भी जिले के सबसे बड़े केंद्र जिला अस्पताल में लोग बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट गए. कुछ लोगों ने व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह वैक्सीन लगवाने केंद्र पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गई है. जबकि वह जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के जरिए खुद को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं.

वैक्सीन खत्म होने से नाराज घर वापस लौटे ग्रामीण

रेशम की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन वैक्सीन की कमी होने के कारण मंगलवार को जिले के 139 वैक्सीनेशन सेंटर में से सिर्फ 96 केंद्रों में ही वैक्सीनेशन किया गया. जबकि शेष केंद्रों में ताला लटका रहा.

टीका लगवाने के लिए करना पड़ रहा इंतजार

1 दिन पहले सोमवार को भी पूरे दिन जिले में लोग वैक्सीनेशन के लिए भटकते रहे. अधिकांश केंद्रों में वैक्सीन पूरी तरह से समाप्त हो चुका था. मांग के आधार पर जिले को 12 हजार वैक्सीन के डोज प्रदान की गई थी. मंगलवार को कई केंद्रों में वैक्सीनेशन समाप्त हो गया. जहां से लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा.

बालौदाबाजार के भाटापारा में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम

मांग के हिसाब से नहीं मिल रही वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन लगभग 15 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जितनी संख्या में वैक्सीन मिल रही है उसके हिसाब से लोगों को लगाने का काम किया जा रहा है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मांग के अनुसार वैक्सनी नहीं मिल पा रही है.

कोरबाः कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण अब हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी हो रही है. मंगलवार को भी जिले के सबसे बड़े केंद्र जिला अस्पताल में लोग बिना वैक्सीन लगाए वापस लौट गए. कुछ लोगों ने व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह वैक्सीन लगवाने केंद्र पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गई है. जबकि वह जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के जरिए खुद को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं.

वैक्सीन खत्म होने से नाराज घर वापस लौटे ग्रामीण

रेशम की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन वैक्सीन की कमी होने के कारण मंगलवार को जिले के 139 वैक्सीनेशन सेंटर में से सिर्फ 96 केंद्रों में ही वैक्सीनेशन किया गया. जबकि शेष केंद्रों में ताला लटका रहा.

टीका लगवाने के लिए करना पड़ रहा इंतजार

1 दिन पहले सोमवार को भी पूरे दिन जिले में लोग वैक्सीनेशन के लिए भटकते रहे. अधिकांश केंद्रों में वैक्सीन पूरी तरह से समाप्त हो चुका था. मांग के आधार पर जिले को 12 हजार वैक्सीन के डोज प्रदान की गई थी. मंगलवार को कई केंद्रों में वैक्सीनेशन समाप्त हो गया. जहां से लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा.

बालौदाबाजार के भाटापारा में वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम

मांग के हिसाब से नहीं मिल रही वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन लगभग 15 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जितनी संख्या में वैक्सीन मिल रही है उसके हिसाब से लोगों को लगाने का काम किया जा रहा है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मांग के अनुसार वैक्सनी नहीं मिल पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.