ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने काटे 45 पेड़ - Illegal cutting of trees

कोरबा में लॉकडाउन का फायदा उठाकर सुतर्रा गांव के ग्रामीणों ने करीब 45 पेड़ काट डाले. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सुतर्रा में छापेमार कार्रवाई कर ग्रामीणों से लकड़ियां बरामद की.

villagers cut fourty five trees
ग्रामीणों से बरामद की गई लकड़ियां
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:25 PM IST

कोरबा: कटघोरा वन मंडल के जड़गा वन परिक्षेत्र में सुतर्रा गांव का वनरक्षक कोरोना संक्रमित हो गया था. जिसकी वजह से वह होम आइसोलेशन में है. इसका फायदा उठाकर यहां के ग्रामीणों ने पास के जंगल से 45 पेड़ काट डाले. जब इसकी जानकारी सुतर्रा वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन अमले ने सुतर्रा में छापेमार कार्रवाई की.

मामले की जानकारी मिलते ही जड़गा रेंजर ने वन अधिकारियों की टीम बनाकर कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह को सूचित किया. जिसके बाद प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक शिव शंकर परिहार और उनकी टीम का सहयोग लेकर सोमवार सुबह मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान यहां के कई घरों से अवैध तरीके से काटी गई लकड़ियां बरामद की गई.

लॉकडाउन के दौरान पेंड्रा में हो रही लकड़ियों की अवैध कटाई

ग्रामीणों ने स्वेच्छा से सौंपी लकड़ी

वन विभाग की इस कार्रवाई से सुतर्रा के ग्रामीणों में हलचल मच गई. वन विभाग ने लोगों से कहा कि वे अपने स्वेच्छा से लकड़ियां दे दें. अन्यथा जांच होने पर लकड़ियां पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोगों ने स्वेच्छा से काटी गई लकड़ियों को वन विभाग को सौंप दिया.

villagers cut fourty five trees
ग्रामीणों से बरामद की गई लकड़ियां

65 बल्ली किया गया बरामद

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुतर्रा के जंगलों में 45 पेड़ों को काटा गया था. ग्रामीणों से कटे पेड़ों के 65 बल्ली बरामद किया गया है. लोगों ने स्वेच्छा से लकड़ियों को सौंप दिया है. जब्त लकड़ियों के बल्लियों को सनिया डिपों को सुपुर्द कर दिया गया है.

कोरबा: कटघोरा वन मंडल के जड़गा वन परिक्षेत्र में सुतर्रा गांव का वनरक्षक कोरोना संक्रमित हो गया था. जिसकी वजह से वह होम आइसोलेशन में है. इसका फायदा उठाकर यहां के ग्रामीणों ने पास के जंगल से 45 पेड़ काट डाले. जब इसकी जानकारी सुतर्रा वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद वन अमले ने सुतर्रा में छापेमार कार्रवाई की.

मामले की जानकारी मिलते ही जड़गा रेंजर ने वन अधिकारियों की टीम बनाकर कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह को सूचित किया. जिसके बाद प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक शिव शंकर परिहार और उनकी टीम का सहयोग लेकर सोमवार सुबह मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान यहां के कई घरों से अवैध तरीके से काटी गई लकड़ियां बरामद की गई.

लॉकडाउन के दौरान पेंड्रा में हो रही लकड़ियों की अवैध कटाई

ग्रामीणों ने स्वेच्छा से सौंपी लकड़ी

वन विभाग की इस कार्रवाई से सुतर्रा के ग्रामीणों में हलचल मच गई. वन विभाग ने लोगों से कहा कि वे अपने स्वेच्छा से लकड़ियां दे दें. अन्यथा जांच होने पर लकड़ियां पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोगों ने स्वेच्छा से काटी गई लकड़ियों को वन विभाग को सौंप दिया.

villagers cut fourty five trees
ग्रामीणों से बरामद की गई लकड़ियां

65 बल्ली किया गया बरामद

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुतर्रा के जंगलों में 45 पेड़ों को काटा गया था. ग्रामीणों से कटे पेड़ों के 65 बल्ली बरामद किया गया है. लोगों ने स्वेच्छा से लकड़ियों को सौंप दिया है. जब्त लकड़ियों के बल्लियों को सनिया डिपों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.