ETV Bharat / state

गांव में टावर लगाने काटे जा रहे पेड़, नहीं दिया जा रहा मुआवजा

कोरबा जिले के कई गांवों के ग्रामीण हाईटेंशन टावर लगने से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके फलदार पेड़ काट दिए जा रहे हैं, बदले में मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.

Villagers angry over not paying compensation after cutting down trees IN KORBA
पेड़ काटने के एवज में नहीं दिया जा रहा मुआवजा
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 12:44 PM IST

कोरबा: जिले के कई गांवों में हाईटेंशन टावर लगाने खेत और पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिले के ग्राम पंचायत घिनारा के ग्रामीणों का आरोप है कि निजी कंपनी पेड़ कटाई के एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दे रही है.जबकि ग्रामीण अपनी आजीविका के लिए इन्हीं पेड़ों पर आश्रित रहते हैं.इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने समस्या के निराकरण की मांग कलेक्टर से की.

फलदार पेड़ कटाई का मुआवजा नहीं देने से ग्रामीण नाराज

मिल रही है धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि जब वह निजी कंपनी के लोगों को उचित मुआवजा और खेतों के नुकसान की बात कहते हैं. तो उन्हें FIR दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 30 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों ने हर पेड़ और खेतों की क्षतिपूर्ति देने की बात कही थी. मुआवजा देने के बजाय प्रभावित किसानों को वंचित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

पढ़ें: धान खरीदी समिति कर्मचारियों ने की जल्द धान का परिवहन किए जाने की मांग

फलदार पेड़ कटने से ग्रामीण नाराज

Villagers angry over not paying compensation after cutting down trees IN KORBA
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

गांव के आदिवासी तेंदू, महुआ, चिरौंजी की वनस्पति पर निर्भर हैं लेकिन इनके कटने से ग्रामीणों का कारोबार खत्म हो जाएगा. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि क्षेत्र में टावर लगाए जाने के काम को सीमित किया जाए. जिससे प्राकृतिक पर्यावरण को भी नुकसान ना पहुंचे.

अवैध शराब की शिकायत
टावर के साथ ही गांव की महिलाएं गांव में बनने वाले अवैध शराब की शिकायत लेकर भी कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. उन्होंने गांव में अवैध शराब का कारोबार बंद करने की मांग की.

कोरबा: जिले के कई गांवों में हाईटेंशन टावर लगाने खेत और पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिले के ग्राम पंचायत घिनारा के ग्रामीणों का आरोप है कि निजी कंपनी पेड़ कटाई के एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दे रही है.जबकि ग्रामीण अपनी आजीविका के लिए इन्हीं पेड़ों पर आश्रित रहते हैं.इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने समस्या के निराकरण की मांग कलेक्टर से की.

फलदार पेड़ कटाई का मुआवजा नहीं देने से ग्रामीण नाराज

मिल रही है धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि जब वह निजी कंपनी के लोगों को उचित मुआवजा और खेतों के नुकसान की बात कहते हैं. तो उन्हें FIR दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 30 जनवरी को प्रशासनिक अधिकारियों ने हर पेड़ और खेतों की क्षतिपूर्ति देने की बात कही थी. मुआवजा देने के बजाय प्रभावित किसानों को वंचित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

पढ़ें: धान खरीदी समिति कर्मचारियों ने की जल्द धान का परिवहन किए जाने की मांग

फलदार पेड़ कटने से ग्रामीण नाराज

Villagers angry over not paying compensation after cutting down trees IN KORBA
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

गांव के आदिवासी तेंदू, महुआ, चिरौंजी की वनस्पति पर निर्भर हैं लेकिन इनके कटने से ग्रामीणों का कारोबार खत्म हो जाएगा. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि क्षेत्र में टावर लगाए जाने के काम को सीमित किया जाए. जिससे प्राकृतिक पर्यावरण को भी नुकसान ना पहुंचे.

अवैध शराब की शिकायत
टावर के साथ ही गांव की महिलाएं गांव में बनने वाले अवैध शराब की शिकायत लेकर भी कलेक्ट्रेट पहुंची थीं. उन्होंने गांव में अवैध शराब का कारोबार बंद करने की मांग की.

Last Updated : Feb 10, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.