कोरबा: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने जिले के पांचों नगरीय निकाय में पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. टिकट बंटवारे के बाद पार्टी पर कहीं परिवारवाद के आरोप लगे हैं. तो कहीं टिकट नहीं मिलने की वजह से दावेदारों ने नाराजगी जताई है.
कोरबा में कई जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने सामान्य वार्ड से महापौर की दावेदारी करने वाले OBC वर्ग के अभ्यर्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल 6 दिसंबर का दिन ही बचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन्हें पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है. उन्हें पहले ही सूचना मिल चुकी थी.
पढ़ें :नगर सरकार : कोरबा के आजाद चौक से जनता की राय
खासतौर पर नगर पालिक निगम कोरबा में सामान्य वर्ग वाले वार्ड में OBC वर्ग के ऐसे कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिए गए हैं. जो महापौर पद के दावेदार बताए जा रहे थे. हालांकि पार्षद चुनाव जीतने के बाद यह तय होगा कि कोरबा का महापौर कौन बनेगा.
नगर पालिक निगम में 67 वार्ड हैं. जिसमें से 12 OBC वर्ग के लिए आरक्षित है. इस बार शहर के महापौर का पद OBC वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसका निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा.