ETV Bharat / state

कोरबा: फिर धंसी सिंघाली भूमिगत खदान की जमीन, इलाके में दहशत - सिंघाली भूमिगत खदान

SECL सिंघाली भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा रविवार को फिर एकाएक धंस गया है, जिससे लोगों में SECL प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. साथ ही लोगों में दहशत का माहौल भी कायम हो गया है.

upper-part-of-secl-underground-coal-mine-collapsed-in-korba
सिंघाली भूमिगत खदान की जमीन धंसी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:23 AM IST

कोरबा: जिले के SECL सिंघाली भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा रविवार को फिर एकाएक धंस गया. जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना स्थल पर कोई भी नहीं था. भूमि धसान की खबर जब लोगों तक पहुंची, तो इसे करीब से देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक जमीन के नीचे से कोयला को निकाला जा चुका है, जबकि भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं. अब लोगों में दहशत का माहौल है.

SECL सिंघाली खदान का ऊपरी हिस्सा धंसा

कोरिया: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है. उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. कुछ दिन पहले भी यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी, जिसके कारण गांव वालों में काफी आक्रोश था. इस बार भी उतनी ही जमीन धसकी है, लेकिन आसपास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है.

upper part of SECL underground coal mine collapsed in korba
सिंघाली भूमिगत खदान की जमीन धंसी

कोरबा : भूमिगत कोयला खदान की जमीन धंसी, ग्रामीणों में दहशत

SECL प्रबंधन मामले को लेकर गंभीर नहीं

बता दें कि इलाके में जमीन धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके 10 पहले भी इसी क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश भी था. घटना की जांच के लिए आए SECL प्रबंधन के अधिकारियों से ग्रामीणों की झुमा झटकी भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहा है.

कोरबा: जिले के SECL सिंघाली भूमिगत कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा रविवार को फिर एकाएक धंस गया. जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना स्थल पर कोई भी नहीं था. भूमि धसान की खबर जब लोगों तक पहुंची, तो इसे करीब से देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के मुताबिक जमीन के नीचे से कोयला को निकाला जा चुका है, जबकि भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं. अब लोगों में दहशत का माहौल है.

SECL सिंघाली खदान का ऊपरी हिस्सा धंसा

कोरिया: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने SECL पर लगाए गंभीर आरोप

एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है. उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा. कुछ दिन पहले भी यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी, जिसके कारण गांव वालों में काफी आक्रोश था. इस बार भी उतनी ही जमीन धसकी है, लेकिन आसपास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है.

upper part of SECL underground coal mine collapsed in korba
सिंघाली भूमिगत खदान की जमीन धंसी

कोरबा : भूमिगत कोयला खदान की जमीन धंसी, ग्रामीणों में दहशत

SECL प्रबंधन मामले को लेकर गंभीर नहीं

बता दें कि इलाके में जमीन धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके 10 पहले भी इसी क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश भी था. घटना की जांच के लिए आए SECL प्रबंधन के अधिकारियों से ग्रामीणों की झुमा झटकी भी हुई थी, लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.