कोरबाः रामपुर विधानसभा ग्राम पंचायत बरपाली के रहने वाले प्रदीप महतो के दो पहिया वाहन को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. प्रदीप महतो ने बताया कि मनीष कश्यप के घर के बाहर दो पहिया वाहन रात के समय खड़ा किया था. जिसके बाद अज्ञात लोग ने उसे चोरी छुपे ले जाकर मड़वारानी मंदिर के पास जला दिया. वहीं आरोपी बाइक में आग लगाने के बाद फरारा हो गए.
आसपास के लोगों ने दी जानकारी
बता दें की अज्ञात आरोपियों ने बाइक को आग के हवाले करके भाग निकले. आग की लपटे देख आसपास के लोगों ने महतो को सूचना दिया. वहीं उमेश नामक एक युवक ने बताया कि पल्सर बाइक को आग लगाते देखा, लेकिन आरोपी का चेहरा नहीं देख पाया. ये पहली घटना नहीं है जब आगजनी का मामला सामने आया है. इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है.
पढ़ें- कवर्धा: कांग्रेस नेता की गाड़ी को बदमाशों ने किया आग के हवाले
एक महीने में दूसरी घटना
प्रदीप महतो ने बताया कि एक महीने में हमारे यहां दूसरी बार आगजनी की घटना घटी है. वहीं इससे पहले भी आरोपियों ने चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया था. लोगों का कहना है कि ये करतूत करने वाले आसपास के ही लोग हैं. वहीं बाइक जलाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ उरगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.