कोरबा : जिले में अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के करतली गांव के पास रविवार को हुई. तीन लोग कथित तौर पर अवैध रूप से रेत इकट्ठा करने के लिए झोरकी नदी पर गए थे. खेतों को पार कर एक सड़क की ओर जा रहे थे. मृतकों की पहचान ट्रैक्टर मालिक राम कुमार और टीकाम श्रीवास के रूप में हुई है.
कैसे हुआ हादसा : चश्मदीदों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. तभी उसका नियंत्रण वाहन से खो गया. इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना के बाद ड्राइवर रामकुमार इंजन और ट्रॉली के बीच फंस गया. वहीं टीकाम श्रीवास ट्रॉली के नीचे दब गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक और हेल्पर योगेश यादव ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई.
पुलिस ने मामला किया दर्ज : इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है. वहीं घटनास्थल से शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है, जिसमें ड्राइवर ने ट्रैक्टर में रेत भरने के बाद उसे तेज गति से चलाया. इसी के चलते गाड़ी अनियंत्रित हुई और ड्राइवर समेत एक की मौत हो गई.