कोरबा: गुरु घासीदास बाबा की 263वीं जयंती पर सतनामी कल्याण समिति की ओर से दो दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी .
समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टंडन ने बताया कि 'मानव जाति को सत्य के मार्ग में चलकर भाई-चारा का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास की 263वीं जयंती 23 और 24 जनवरी को गुरु पर्व के रूप में मनाई जाएगी.
पंथी नृत्य की प्रस्तुति
गुरुपर्व में 23 जनवरी को भव्य शोभायात्रा के साथ चौका आरती, ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके साथ ही पंथी पार्टी देउरमाल की ओर से पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं 24 जनवरी को बच्चों के लिए रंगोली, निबंध, ड्राइंग, कुर्सी दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़े: तीन साल बाद भी अधूरा है भवन निर्माण, अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप
कार्यक्रम के अंतिम दिन अचरा के छइयां पार्टी की ओर से पंथी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं दो दिवसीय गुरु पर्व में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई है.