कोरबा: कोरबा-चांपा मार्ग में लैंको प्लांट के पास पताड़ी में ट्रेलर और कार के बीच जोरदार भिडंत हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गंभीर हालत में 180 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि कार सवार तीनों युवक बलौदा बाजार जिले के भटगांव का रहने वाला है, जो अपने साथी को छोड़ने उरगा आए हुए था. साथी को छोड़कर जाते वक्त सभी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. ट्रक चालक का शव क्षत-विक्षत हो गया है.
गरियाबंद: तेज रफ्तार दो बाइक के बीच टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
ट्रक ड्राइवर की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई
थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि कार सवार तीनों युवक बलौदा बाजार के भटगांव का रहने वाला है. जिनका नाम सूरज, बजरंग साहू और चंदन नारायण साहू है. तीनों कार सवार युवकों में दो की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं एक युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. इधर, ट्रक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घायल तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है.
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा हादसों का ग्राफ
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के खुलते ही हादसों का रफ्तार भी बढ़ गया है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क पर बेकाबू कार दौड़ रही है. सड़क पर लापरवाही के कारण हर रोज कई जानें जा रही है, जबकि यातायात विभाग भी इसपर ब्रेक लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है.