कोरबा: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जरा रूक जाइये. क्योंकि, हो सकता है कि, आप जिस रूट पर जाना चाहते हैं वहां की ट्रेन या तो रद्द कर दी गई हो, या फिर रूट में फेरबदल कर दिया गया होगा. इसीलिए ट्रेन का स्टेट्स चेक किये बिना प्लान मत बनाइये.
रद्द होने वाली ट्रेनें: दिसंबर से लेकर फरवरी महीने के शीतकालीन और नये साल में लोगों की योजना बाहर घूमने जाने की रहती है. इस योजना पर रेलवे ने एक तरह से पानी फेर दिया है. रेलवे ने अलग-अलग रूट की लगभग ढाई दर्जन से अधिक ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया है. जो ट्रेनें रद्द की गई है. उसमें
कोरबा से रवाना होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है. कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी 21 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द रहेगी. इसी तरह अमृतसर से कोरबा आने वाली ट्रेन भी 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द रहेगी. प्रबंधन ने इस रेल मार्ग पर चलने वाली 18 गाड़ियों को रद्द किया है. कई ट्रेनों को प्रभावित भी किया है.
आगरा रेल मंडल में काम, कोरबा की ट्रेन रद्द: ट्रेनों को रद्द किए जाने के लिए रेलवे ने उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य का हवाला दिया है. इसके अलावा दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को भी दिसंबर से फरवरी यानी तीन माह के भीतर लगभग 39 दिनों के लिए रद्द कर दिया है. इसका कारण सर्दियों में पड़ने वाली कोहरे को बताया है
यात्रियों ने एक महीने पहले करवाया था रिजर्वेशन: रद्द किए गये ट्रेनों में सुगम सफर के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट के लिए एक माह पहले जद्दोजहद किया था. आरक्षित सीट मिली तो, अब प्रबंधन ने ट्रेन ही रद्द कर दिया. अचानक ट्रेनों को रद्द किये जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.