ETV Bharat / state

शादी अटेंड करने बाहर गया था परिवार, 8 लाख का माल लेकर बदमाश हुए फरार - Korba theft case

कोरबा में रहने वाला अग्रवाल परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने मौका देखकर सूने घर में धावा बोलकर वहां रखी नकदी समेत 8 लाख का सामान पार कर दिया.

Thieves steal 8 lakhs from home in korba
चोरी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 7:36 PM IST

कोरबा : शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर रुपये से भरी तिजोरी भी उठाकर साथ ले गए. जब पूरा परिवार शादी समारोह से सुबह वापस घर लौटा, तो उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. घर के मालिक ने इसकी सूचना रामपुर चौकी में दी है. वहीं पुलिस भी चोरों को खोजने में जुटी हुई है.

Thieves steal 8 lakhs from home in korba
8 लाख की चोरी

बता दें कि, रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी में विजय प्रकाश अग्रवाल रहते हैं. वे सपरिवार एक परिचित की शादी में जांजगीर के नैला गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी. सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए, तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपये नकद और 30 से 40 तोला सोना के साथ ही 1 किलो चांदी की चोरी हुई है.

पढ़ें : महासमुंद: 6 चोरी के मामलों में 3 चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कोरबा में चोरी के बढ़ते मामले

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है. बता दें पिछले कई महीनों से कोरबा जिले में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं. लॉकडाउन अनलॉक होते ही चोरी के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया था और चोरों को पकड़ भी लिया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

महासमुंद में चोरी की घटना आई सामने
बता दें कि, महासमुंद में भी चोरी की वारदात सामने आई हैं. कोतवाली पुलिस ने 6 चोरी के केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सूने मकानों को निशाना बनाते थे, जो मौका मिलते ही चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा है.

कोरबा : शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर रुपये से भरी तिजोरी भी उठाकर साथ ले गए. जब पूरा परिवार शादी समारोह से सुबह वापस घर लौटा, तो उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. घर के मालिक ने इसकी सूचना रामपुर चौकी में दी है. वहीं पुलिस भी चोरों को खोजने में जुटी हुई है.

Thieves steal 8 lakhs from home in korba
8 लाख की चोरी

बता दें कि, रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी में विजय प्रकाश अग्रवाल रहते हैं. वे सपरिवार एक परिचित की शादी में जांजगीर के नैला गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी. सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए, तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपये नकद और 30 से 40 तोला सोना के साथ ही 1 किलो चांदी की चोरी हुई है.

पढ़ें : महासमुंद: 6 चोरी के मामलों में 3 चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कोरबा में चोरी के बढ़ते मामले

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है. बता दें पिछले कई महीनों से कोरबा जिले में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं. लॉकडाउन अनलॉक होते ही चोरी के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया था और चोरों को पकड़ भी लिया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

महासमुंद में चोरी की घटना आई सामने
बता दें कि, महासमुंद में भी चोरी की वारदात सामने आई हैं. कोतवाली पुलिस ने 6 चोरी के केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सूने मकानों को निशाना बनाते थे, जो मौका मिलते ही चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.