कोरबा : शादी समारोह में शामिल होने गए अग्रवाल परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर रुपये से भरी तिजोरी भी उठाकर साथ ले गए. जब पूरा परिवार शादी समारोह से सुबह वापस घर लौटा, तो उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली. घर के मालिक ने इसकी सूचना रामपुर चौकी में दी है. वहीं पुलिस भी चोरों को खोजने में जुटी हुई है.
बता दें कि, रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी में विजय प्रकाश अग्रवाल रहते हैं. वे सपरिवार एक परिचित की शादी में जांजगीर के नैला गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोलते हुए रुपयों से भरी तिजोरी पार कर दी. सुबह लगभग 4:30 बजे वे शादी से वापस आए, तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि उनके घर से 8 लाख रुपये नकद और 30 से 40 तोला सोना के साथ ही 1 किलो चांदी की चोरी हुई है.
पढ़ें : महासमुंद: 6 चोरी के मामलों में 3 चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कोरबा में चोरी के बढ़ते मामले
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड की भी मदद ली जा रही है. बता दें पिछले कई महीनों से कोरबा जिले में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं. लॉकडाउन अनलॉक होते ही चोरी के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया था और चोरों को पकड़ भी लिया था. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
महासमुंद में चोरी की घटना आई सामने
बता दें कि, महासमुंद में भी चोरी की वारदात सामने आई हैं. कोतवाली पुलिस ने 6 चोरी के केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सूने मकानों को निशाना बनाते थे, जो मौका मिलते ही चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा है.