कोरबा : जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है. शहर के कई इलाकों में चोरी की वारदात जारी है. पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब होते नजर आ रही है. ऐसा ही एक मामला सीतामढ़ी से सामने आया है जहां चोरों ने दो दुकानों समेत एक ढाबे को अपना निशाना बनाया है.
गुरुवार की रात कोतवाली थाना के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित दो दुकान राकेश जनरल स्टोर और डायमंड हेयर सैलून का ताला चोरों ने तोड़ दिया. इसके साथ ही चोरों ने ढाबे को अपना निशाना बनाया और वहां रखे सामान चोरी कर ले गए. चोरों ने हेयर सैलून का ताला तोड़कर सैलून से मशीनरी ट्रीमर, मसाज मशीन, क्रीम पाउडर सहित नगदी पार कर दिया. जिसके बाद दुकान संचालकों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है.
पढ़ें- बिलासपुर: ट्रेलर चोरी का आरोपी रतनपुर से गिरफ्तार
कोरबा में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. इसपर पुलिस चोरों का पिछला रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे कुछ और चोरियों का खुलासा हो सके. चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. इससे पहले चोरों ने कोरबा के मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात में एक मकान और दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अभी हाल फिलहाल में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
- 22 अक्टूबर को बिलासपुर में ट्रेलर चोरी का आरोपी रतनपुर से गिरफ्तार
- 22 अक्टूबर को कोरबा में सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
- 20 अक्टूबर को सूरजपुर में डीजल चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश