कोरबा: उर्जाधानी में नए साल 2020 की पहली सुबह बरसात लेकर आई. कोरबा में झमाझम बारिश से लोगों की नींद खुली. वहीं सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही. इससे न्यू ईयर पर मौज-मस्ती और सैर पर जाने का प्लान भी कुछ फीखा दिखाई दे रहा है.
तापमान में भी गिरावट
पिछले लगभग 1 हफ्ते से कोरबा में तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. सुबह से ही बारिश होने के कारण अब तापमान के गिरने के आसार हैं. सुबह लगभग 9:00 बजे का तापमान 15 से 16 डिग्री तक है, जबकि आमतौर पर इस समय तापमान 20 डिग्री के आसपास रहता है.
पूरे दिन बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञों की माने तो बुधवार को पूरा दिन कोरबा में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बारिश के आसार के साथ ही बादलों के छाए रहने की संभावना है.