कोरबा: सांसद आदर्श गांव में तालाब की बदहाली देखी जा सकती है. तालाब के पानी से नहाकर लोग साफ सुथरे होते हैं, लेकिन इस तालाब के पानी से नहाने पर लोगों के शरीर से बदबू आ रही है. साथ ही खुजली की समस्या शुरू हो जाती है. ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियों का डर हमेशा सताता रहता है.
दरअसल, कोरबा के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा गांव का हाल बेहाल है. यहां के ग्रामीण बताते हैं कि लुधिया तालाब तीन-चार सालों से गंदगी की मार झेल रहा है. इस तालाब के पानी से नहाने पर शरीर में खुजली होती है और इस तालाब के पानी से बदबू भी आती है. इससे ग्रामीणों को बीमारी होने का डर हमेशा सताता रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव के सरपंच की तरफ से किसी को भी तालाब को ठेका दे दिया जाता तो ये तालाब साफ-सुथरा रहता. ग्रामीण अच्छे पानी में नहा पाते और इसका इस्तेमाल कर पाते.
पढ़ें : SPECIAL: भू-राजस्व की धाराओं में संशोधन पर बवाल, आदिवासी समाज और विपक्ष ने भरी हुंकार
अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव के सरपंच को कई बार लुधिया तालाब की सफाई के लिए कहा था, बावजूद इसके अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से ग्रामीणों को इस गंदे तालाब के पानी में नहाना पड़ रहा है. बता दें यह तालाब सरपंच के घर के सामने हैं, उसके बावजूद भी सरपंच इस तालाब की साफ-सफाई नहीं करवाते हैं. यह समझ से परे है.
तालाब में नहाने की मनाही
लुधिया तालाब के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, सांसद आदर्श ग्राम तिलकेजा के सरपंच कुलसिंह से तलाब में फैली गंदगी के बारे में ईटीवी भारत ने जब पूछाने की कोशिश की तो सरपंच से बात नहीं हो सकी. इधर, सरगबुंदिया स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में तालाब के गंदे पानी से नहाने से खुजली होती है. यहीं कारण है की खुजली वाले पेशेंट की संख्या इन दिनों काफी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से तालाब में न नहाने की अपील की है.