ETV Bharat / state

कोरबा: संविलियन आदेश जारी करने शिक्षकों ने दीप जलाकर सीएम से लगाई गुहार - कोरबा टीचर्स एसोसिएशन ने जलाए दीप

कोरबा में टीचर्स एसोसिएशन ने संविलियन आदेश जारी करने के लिए दीप जलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई है.

Teachers light a lamp to plead cm bhupesh baghel
शिक्षकों ने दीप जलाकर सीएम से लगाई गुहार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:00 PM IST

कोरबा: संविलियन आदेश जारी करने के लिए शिक्षाकर्मियों ने दीप जलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई है. शिक्षकों की मानें तो सीएम ने 3 मार्च को बजट भाषण में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का ऐलान किया था. लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.

कोरबा में टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि संविलियन से वंचित शिक्षकों के लिए संविलियन आदेश जारी किया गया है. महिला शिक्षिकाओं सहित पुरुष शिक्षकों ने सकारात्मक तरीके से सीएम को दीप प्रज्वलित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया.

सराकर बने 2 साल हो गए, आदेश नहीं आया
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने 2 साल पूरे करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को संविलियन करने की घोषणा की है. जन घोषणा पत्र में भी 2 साल पूरा करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का उल्लेख है. लेकिन संविलियन करने संबंधी राजपत्र का प्रकाशन नहीं हुआ. इसके साथ ही आदेश आज तक जारी नहीं किया गया है. फिलहाल जिला में लगभग 705 शिक्षकों का संविलियन होना बाकी है. जिसमें लगभग 502 शिक्षक पंचायत और 203 नगरी निकाय के शिक्षक शामिल हैं. पात्र शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन देने के लिए जल्द आदेश जारी किए जाने की मांग की है.

दीप जलाकर सरकार से संविलियन कि मांग
संविलियन किए जाने वाले शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं. कई विकासखंड में संविलियन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करा लिया गया है, लेकिन सरकार के आदेश के बिना आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है.

पढ़ें- बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार

संविलियन का आदेश जल्द जारी करने की मांग

वर्तमान कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र के मुताबिक संविलियन किए जाने के लिए सेवा अवधि को घटाकर 8 साल से 2 साल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इस पर आदेश आज तक जारी नहीं हो सका. पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से 2 साल पूरा कर चुके शिक्षक संवर्ग को विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा के अनुरूप शिक्षा विभाग में संविलियन करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है.

कोरबा: संविलियन आदेश जारी करने के लिए शिक्षाकर्मियों ने दीप जलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई है. शिक्षकों की मानें तो सीएम ने 3 मार्च को बजट भाषण में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का ऐलान किया था. लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.

कोरबा में टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि संविलियन से वंचित शिक्षकों के लिए संविलियन आदेश जारी किया गया है. महिला शिक्षिकाओं सहित पुरुष शिक्षकों ने सकारात्मक तरीके से सीएम को दीप प्रज्वलित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया.

सराकर बने 2 साल हो गए, आदेश नहीं आया
विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने 2 साल पूरे करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को संविलियन करने की घोषणा की है. जन घोषणा पत्र में भी 2 साल पूरा करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का उल्लेख है. लेकिन संविलियन करने संबंधी राजपत्र का प्रकाशन नहीं हुआ. इसके साथ ही आदेश आज तक जारी नहीं किया गया है. फिलहाल जिला में लगभग 705 शिक्षकों का संविलियन होना बाकी है. जिसमें लगभग 502 शिक्षक पंचायत और 203 नगरी निकाय के शिक्षक शामिल हैं. पात्र शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन देने के लिए जल्द आदेश जारी किए जाने की मांग की है.

दीप जलाकर सरकार से संविलियन कि मांग
संविलियन किए जाने वाले शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं. कई विकासखंड में संविलियन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करा लिया गया है, लेकिन सरकार के आदेश के बिना आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है.

पढ़ें- बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार

संविलियन का आदेश जल्द जारी करने की मांग

वर्तमान कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र के मुताबिक संविलियन किए जाने के लिए सेवा अवधि को घटाकर 8 साल से 2 साल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इस पर आदेश आज तक जारी नहीं हो सका. पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से 2 साल पूरा कर चुके शिक्षक संवर्ग को विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा के अनुरूप शिक्षा विभाग में संविलियन करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.