ETV Bharat / state

कोरबा: पीडीएस दुकान में तय कीमत से ज्यादा दर पर बेची जा रही शक्कर, प्रशासन बेखबर - कोरबा का पीडीएस दुकान

कोरबा के ढनढनी ग्राम पंचायत में पीडीएस दुकान में 17 रुपए के शक्कर को 20 में रुपए में दिया जा रहा था. इसपर पीडीएस संचालक ने बताया कि वे किसी भी ग्रामीण से ज्यादा राशि नहीं ले रहे हैं और अगर किसी का पैसा बच जाता तो उसके राशन कार्ड पर लिख दिया जाता है.

sugar-sold-three-rupee-higher-pds-shop-korba
राशन कार्ड
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:06 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड के ढनढनी ग्राम पंचायत में पीडीएस दुकान का संचालन जय सीता मैया महिला स्व सहायता समूह करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक शक्कर को ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं. शासन ने शक्कर की दर 17 रुपये प्रति किलो निर्धारित की है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि 17 रुपये प्रति किलो की शक्कर 20 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है.

इस बीच किसी ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी. पीडीएस दुकान पर आए ग्रामीणों से पूछा गया कि आप लोगों को शक्कर कितने रुपए की दर से दिया जाता है तो ग्रामीणों का कहना है हमें एक किलो शक्कर को 20 रुपये में दिया जाता है. इस तरह दुकान संचालक ने प्रत्येक राशन कार्ड के हितग्राही से प्रति किलो 3 रुपये ज्यादा की राशि वसूली है. इस तरह का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं.

पढ़ें- अधिकारियों के सामने भिड़े शिकायतकर्ता और सरपंच, जमकर हुई मारपीट

स्थानीय निवासी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि शासन ने शक्कर के लिए 17 रुपए निर्धारित किया है. लेकिन दुकान संचालक ने 17 रुपए के शक्कर को 20 में बेचा. पीडीएस संचालक चंदा यादव ने बताया कि वे किसी भी ग्रामीण से ज्यादा राशि नहीं ले रहे हैं और अगर किसी का पैसा बच जाता तो उसके राशन कार्ड पर लिख दिया जाता है. फिलहाल पूरे गांव में 700 हितग्राही हैं. सभी से पीडीएस दुकान की तरफ से 3 रुपये ज्यादा लिया जा रहा है. जो समझ से परे है. इस मामले को लेकर जब खाद्य विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उनसे संपर्क नहीं पाया.

कोरबा: करतला विकासखंड के ढनढनी ग्राम पंचायत में पीडीएस दुकान का संचालन जय सीता मैया महिला स्व सहायता समूह करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक शक्कर को ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं. शासन ने शक्कर की दर 17 रुपये प्रति किलो निर्धारित की है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि 17 रुपये प्रति किलो की शक्कर 20 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है.

इस बीच किसी ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी. पीडीएस दुकान पर आए ग्रामीणों से पूछा गया कि आप लोगों को शक्कर कितने रुपए की दर से दिया जाता है तो ग्रामीणों का कहना है हमें एक किलो शक्कर को 20 रुपये में दिया जाता है. इस तरह दुकान संचालक ने प्रत्येक राशन कार्ड के हितग्राही से प्रति किलो 3 रुपये ज्यादा की राशि वसूली है. इस तरह का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं.

पढ़ें- अधिकारियों के सामने भिड़े शिकायतकर्ता और सरपंच, जमकर हुई मारपीट

स्थानीय निवासी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि शासन ने शक्कर के लिए 17 रुपए निर्धारित किया है. लेकिन दुकान संचालक ने 17 रुपए के शक्कर को 20 में बेचा. पीडीएस संचालक चंदा यादव ने बताया कि वे किसी भी ग्रामीण से ज्यादा राशि नहीं ले रहे हैं और अगर किसी का पैसा बच जाता तो उसके राशन कार्ड पर लिख दिया जाता है. फिलहाल पूरे गांव में 700 हितग्राही हैं. सभी से पीडीएस दुकान की तरफ से 3 रुपये ज्यादा लिया जा रहा है. जो समझ से परे है. इस मामले को लेकर जब खाद्य विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उनसे संपर्क नहीं पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.