ETV Bharat / state

कोरबा में ITI की परीक्षाएं होगी नियमित, छात्रों ने किया विरोध - 1 जुलाई से आईटीआई एग्जाम

कोरबा में 1 जुलाई से आईटीआई की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. 9 जुलाई से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. लेकिन आईटीआई के छात्र इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब सभी कॉलेज की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है तो आईटीआई की रेगलुर परीक्षा क्यों कराई जा रही है.

Students protest against ITI offline examination in korba
छात्रों का विरोध
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:18 PM IST

कोरबा : जिले में आईटीआई की परीक्षा (iti exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 9 जुलाई से नियमित तौर पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. छात्र शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि, सभी कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई है. कई जगहों पर उत्तर पुस्तिका घर ले जाने की भी अनुमति दी गई. इस स्थिति में ITI के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

ITI परीक्षाओं का विरोध

तकनीकी एजुकेशन प्राप्त करने के लिए आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों की 2 साल से परीक्षाएं नहीं हुईं. कोरोना काल में परीक्षाओं की घोषणा हुई भी तो इसे ऑफलाइन कर दिया गया. 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी कर 9 जुलाई से नियमित दिनों की तरह सेंटर में आकर परीक्षा देने का आदेश जारी हो गया है. छात्र कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने की पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग

छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर नाखुश

एक तरफ कोरोना संक्रमण का डर छात्रों को सता रहा है, तो दूसरी तरफ आनन-फानन में परीक्षा की तिथि घोषित की गई है. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी किया गया है और इसके 8 दिन बाद 9 जुलाई से परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए टाइम टेबल जारी किया जा रहा है. 2 साल से सरकार ने हमारी परीक्षा नहीं ली है. हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है. अब 8 दिनों में पूरा कोर्स कवर करना संभव नहीं है. इतनी जल्दी हम तैयारी नहीं कर सकते.

परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन को लेकर कोई उल्लेख नहीं

छात्र यह भी कह रहे हैं कि, हमें नियमित दिनों की तरह ही सेंटर में आकर परीक्षा देने को कहा जा रहा है. हमारे बीच के कुछ छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसी सूरत में किसी भी तरह के गाइडलाइन का उल्लेख नहीं है. अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. सभी छात्र इस वजह से दुविधा और परेशानी में हैं.

कोरबा : जिले में आईटीआई की परीक्षा (iti exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 9 जुलाई से नियमित तौर पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. छात्र शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि, सभी कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई है. कई जगहों पर उत्तर पुस्तिका घर ले जाने की भी अनुमति दी गई. इस स्थिति में ITI के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

ITI परीक्षाओं का विरोध

तकनीकी एजुकेशन प्राप्त करने के लिए आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों की 2 साल से परीक्षाएं नहीं हुईं. कोरोना काल में परीक्षाओं की घोषणा हुई भी तो इसे ऑफलाइन कर दिया गया. 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी कर 9 जुलाई से नियमित दिनों की तरह सेंटर में आकर परीक्षा देने का आदेश जारी हो गया है. छात्र कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने की पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग

छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर नाखुश

एक तरफ कोरोना संक्रमण का डर छात्रों को सता रहा है, तो दूसरी तरफ आनन-फानन में परीक्षा की तिथि घोषित की गई है. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी किया गया है और इसके 8 दिन बाद 9 जुलाई से परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए टाइम टेबल जारी किया जा रहा है. 2 साल से सरकार ने हमारी परीक्षा नहीं ली है. हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है. अब 8 दिनों में पूरा कोर्स कवर करना संभव नहीं है. इतनी जल्दी हम तैयारी नहीं कर सकते.

परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन को लेकर कोई उल्लेख नहीं

छात्र यह भी कह रहे हैं कि, हमें नियमित दिनों की तरह ही सेंटर में आकर परीक्षा देने को कहा जा रहा है. हमारे बीच के कुछ छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसी सूरत में किसी भी तरह के गाइडलाइन का उल्लेख नहीं है. अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. सभी छात्र इस वजह से दुविधा और परेशानी में हैं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.