कोरबा : जिले में आईटीआई की परीक्षा (iti exam) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 9 जुलाई से नियमित तौर पर यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. छात्र शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि, सभी कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई है. कई जगहों पर उत्तर पुस्तिका घर ले जाने की भी अनुमति दी गई. इस स्थिति में ITI के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
तकनीकी एजुकेशन प्राप्त करने के लिए आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों की 2 साल से परीक्षाएं नहीं हुईं. कोरोना काल में परीक्षाओं की घोषणा हुई भी तो इसे ऑफलाइन कर दिया गया. 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी कर 9 जुलाई से नियमित दिनों की तरह सेंटर में आकर परीक्षा देने का आदेश जारी हो गया है. छात्र कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं.
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने की पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग
छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर नाखुश
एक तरफ कोरोना संक्रमण का डर छात्रों को सता रहा है, तो दूसरी तरफ आनन-फानन में परीक्षा की तिथि घोषित की गई है. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि 1 जुलाई को टाइम टेबल जारी किया गया है और इसके 8 दिन बाद 9 जुलाई से परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए टाइम टेबल जारी किया जा रहा है. 2 साल से सरकार ने हमारी परीक्षा नहीं ली है. हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है. अब 8 दिनों में पूरा कोर्स कवर करना संभव नहीं है. इतनी जल्दी हम तैयारी नहीं कर सकते.
परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन को लेकर कोई उल्लेख नहीं
छात्र यह भी कह रहे हैं कि, हमें नियमित दिनों की तरह ही सेंटर में आकर परीक्षा देने को कहा जा रहा है. हमारे बीच के कुछ छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसी सूरत में किसी भी तरह के गाइडलाइन का उल्लेख नहीं है. अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. सभी छात्र इस वजह से दुविधा और परेशानी में हैं.