कोरबा: दुष्कर्म के आरोपी कम्प्यूटर शिक्षक ने 1 साल बाद कोर्ट में समर्पण कर दिया है. उस पर स्टूडेंट से रेप करने और धमकी देने के आरोप हैं. आरोपी शिक्षक करीब 1 साल से फरार था. कटघोरा के जेएमएफसी कोर्ट में उसने आत्मसमर्पण कर दिया है. कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
कम्प्यूटर शिक्षक रवि कुमार श्रीवास्तव ने छात्रा को प्रेमजाल में फांस लिया था. शादी का झांसा देकर करीब तीन साल से उसका शोषण कर रहा था. छात्रा ने जब शादी की बात की तो वह वादे से मुकर गया. उसने छात्रा को धमकी देनी शुरू कर दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद जब पुलिस ने आरोपी की तलाश की लेकिन वह फरार हो गया था.
निजी कंप्यूटर सेंटर का संचालक है आरोपी
आरोपी रवि निजी कंप्यूटर सेंटर का संचालक था. उसके सेंटर में एक ग्रामीण क्षेत्र की युवती पढ़ने आती थी. इसी दौरान संचालक रवि कुमार ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. साल 2016 से 2019 तक उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा. युवती को जब जानकारी हुई की रवि कुमार पहले से शादीशुदा है तो उसके होश उड़ गए.
बेमेतरा: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
आरोपी कथित अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था. इससे बात नहीं बनी तो उसने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकियां देने लगा. पीड़िता ने पिछले साल 21 मार्च को इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी. पुलिस आरोपी रवि कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.