ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे : रोज डे पर इन गुलाबों से करें प्यार का इजहार

7 फरवरी को रोज डे से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो गई है. इस बीच लव बर्ड्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करेंगे.

Story on rose day
रोज डे
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:35 PM IST

कोरबा: हल्की ठंड और खुशनुमा मौसम के साथ लव सीजन की शुरुआत हो गई है. यूं तो मोहब्बत के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन प्यार करने वालों के लिए ये वीक बेहद स्पेशल है. रोज डे से वैलेंटाइंस डे की शुरुआत हो गई है. इस बीच युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

रोज डे

रोज डे पर लाल, गुलाबी, पीला, सफेद जैसे रंग के गुलाबों की डिमांड ज्यादा रहती है, लेकिन जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है, वो है लाल गुलाब.

25 लाख के कारोबार का अनुमान
बाजारों में लाल गुलाबों की डिमांड ज्यादा है. फूलों के व्यापारियों ने रोज डे के लिए खास तैयारी की है. व्यापारियों ने रोज डे के लिए मार्केट भी पूरी तरह से सजा दिया है. व्यापारियों ने वैलेंटाइंस वीक पर 25 लाख रुपए का कारोबार होने की संभावना जताई है.

सुनहरे गुलाब भी है मार्केट में
बाजार में सुनहरे और सिल्वर रंग के गुलाब भी मौजूद हैं. इसके दाम 200 से 300 रुपए तक हैं. कारीगर समीर ने बताया कि रोज डे के लिए हमने खास तैयारी की है. लगभग 1 हजार गुलाब हमने मंगाए हैं. ग्राहक जैसा डिमांड करेंगे, उन्हें उसी अंदाज में गुलाब सजाकर देंगे.

Story on rose day
रोज डे

इन कलर्स के गुलाबों से करें प्रेम का इजहार

  • लाल गुलाब : लाल गुलाब युवाओं में काफी लोकप्रिय है. यह प्यार का प्रतीक है. लाल गुलाब का गहरा लाल रंग प्यार की गहराई को बयां करता है.
  • पीला गुलाब : अगर आपने किसी को अपना अच्छा दोस्त बनाया है या उससे बहुत प्यार करते हैं, तो आप दोस्त को पीला गुलाब दे सकते हैं. पीला रंग दोस्ती की गहराई का दर्शाता है.
  • सफेद गुलाब : सफेद रंग के फूल पवित्रता और शांति के प्रतीक होते हैं. अपने प्योर लव को दिखाने के लिए आप यह दे सकते हैं. अपने परिवार में भी किसी को यह फूल दे सकते हैं.
  • गुलाबी गुलाब : आप जिनकी खूब तारीफ करते हैं, तो उन्हें गुलाबी गुलाब दे सकते हैं या वह व्यक्ति जो आपको बहुत इंस्पायर करता है, तो उसे भी दे सकते हैं.
  • संतरा या नारंगी गुलाब : इस रंग के गुलाब मार्केट में विरले या बहुत कम ही मिलते हैं. अपने प्यार के जूनून को बयां करना चाहते हैं या आभार जताना चाहते हैं, तो आप उन्हें संतरी या नारंगी गुलाब दे सकते हैं. अपने दोस्तों, मां, दादी, पापा या भाई को भी नारंगी गुलाब दे सकते हैं.

कोरबा: हल्की ठंड और खुशनुमा मौसम के साथ लव सीजन की शुरुआत हो गई है. यूं तो मोहब्बत के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन प्यार करने वालों के लिए ये वीक बेहद स्पेशल है. रोज डे से वैलेंटाइंस डे की शुरुआत हो गई है. इस बीच युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.

रोज डे

रोज डे पर लाल, गुलाबी, पीला, सफेद जैसे रंग के गुलाबों की डिमांड ज्यादा रहती है, लेकिन जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है, वो है लाल गुलाब.

25 लाख के कारोबार का अनुमान
बाजारों में लाल गुलाबों की डिमांड ज्यादा है. फूलों के व्यापारियों ने रोज डे के लिए खास तैयारी की है. व्यापारियों ने रोज डे के लिए मार्केट भी पूरी तरह से सजा दिया है. व्यापारियों ने वैलेंटाइंस वीक पर 25 लाख रुपए का कारोबार होने की संभावना जताई है.

सुनहरे गुलाब भी है मार्केट में
बाजार में सुनहरे और सिल्वर रंग के गुलाब भी मौजूद हैं. इसके दाम 200 से 300 रुपए तक हैं. कारीगर समीर ने बताया कि रोज डे के लिए हमने खास तैयारी की है. लगभग 1 हजार गुलाब हमने मंगाए हैं. ग्राहक जैसा डिमांड करेंगे, उन्हें उसी अंदाज में गुलाब सजाकर देंगे.

Story on rose day
रोज डे

इन कलर्स के गुलाबों से करें प्रेम का इजहार

  • लाल गुलाब : लाल गुलाब युवाओं में काफी लोकप्रिय है. यह प्यार का प्रतीक है. लाल गुलाब का गहरा लाल रंग प्यार की गहराई को बयां करता है.
  • पीला गुलाब : अगर आपने किसी को अपना अच्छा दोस्त बनाया है या उससे बहुत प्यार करते हैं, तो आप दोस्त को पीला गुलाब दे सकते हैं. पीला रंग दोस्ती की गहराई का दर्शाता है.
  • सफेद गुलाब : सफेद रंग के फूल पवित्रता और शांति के प्रतीक होते हैं. अपने प्योर लव को दिखाने के लिए आप यह दे सकते हैं. अपने परिवार में भी किसी को यह फूल दे सकते हैं.
  • गुलाबी गुलाब : आप जिनकी खूब तारीफ करते हैं, तो उन्हें गुलाबी गुलाब दे सकते हैं या वह व्यक्ति जो आपको बहुत इंस्पायर करता है, तो उसे भी दे सकते हैं.
  • संतरा या नारंगी गुलाब : इस रंग के गुलाब मार्केट में विरले या बहुत कम ही मिलते हैं. अपने प्यार के जूनून को बयां करना चाहते हैं या आभार जताना चाहते हैं, तो आप उन्हें संतरी या नारंगी गुलाब दे सकते हैं. अपने दोस्तों, मां, दादी, पापा या भाई को भी नारंगी गुलाब दे सकते हैं.
Intro:कोरबा। फिज़ाओं मे इश्क घुल रहा है...क्योंकि वैलेंटाइंस डे करीब है। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइंस वीक शुरू हो चुका है। युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए-नए तरीके सोच रहे हैं, लेकिन एक तरीका है जो सबसे पुराना होने के बाद भी आज भी उतना ही कारगर है। वह है अपनी प्रेमिका को गुलाब भेंट कर आई लव यू कहना।
शुक्रवार को रोज़ डे है, और इस दिन खासतौर पर लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा है। फूलों के व्यापारियों ने रोज़ डे के लिए खास तैयारी की है। जाहिर सी बात है डिमांड ज्यादा होने से दाम भी बढ़ चुके हैं। सामान्य दिनों में जो गुलाब 20 रूपये में मिलते हैं। वह रोज़ डे को 30 रूपये में मिलेंगे। आप चाहें तो कारीगर सिर्फ एक गुलाब को इस तरह सजाएंगे कि वह किसी बुके की तरह लगे, इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। खास तरह के सजाए गए एक गुलाब की कीमत 300 रूपये तक भी हो सकती है।


Body:सुनहरे गुलाब भी है मार्केट में
रोज डे के दिन सफेद, गुलाबी, नारंगी जैसे रंग के गुलाबों की डिमांड ज्यादा रहती है। लेकिन जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। वह है लाल गुलाब युवा चाहें तो कारीगर सुनहरे व सिल्वर रंग के गुलाब भी बनाकर दे सकते हैं। इसके दाम 200 से 300 रूपये तक हैं। गुलदस्ता डॉट कॉम के कारीगर समीर ने बताया कि रोज़ डे के लिए हमने खास तैयारी की है। लगभग 1000 गुलाब हमने मंगा कर रखे हैं। ग्राहक जैसा डिमांड करेंगे, उन्हें वैसे हीअंदाज में गुलाब सजा कर देंगे।


Conclusion:जिले में 25 लाख का करोबार
रोज़ डे के एक दिन पहले फुल व्यापारियों ने खास तैयारी की है। इस दिन प्यार करने वाले युवा फूलों की तलाश में रहते हैं। उन्हें आकर्षक गुलाब देने के लिए मार्केट भी पूरी तरह से सज गया है। रोज़ डे के दिन है फूलों से 10 लाख रुपए तक का कारोबार होता है। जबकि पूरे वैलेंटाइंस वीक पर 25 लाख रुपए का कारोबार सिर्फ फूलों से होने के आसार हैं।

बाइट
सुरेश कुमार पटेल,
फूलों के कारीगर, गुलदस्ता डॉट कॉम
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.