ETV Bharat / state

पाली : चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

मुंनगाडीह ग्राम पंचायत निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी, वहीं मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी का कोयला जब्त किया गया है.

चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:30 PM IST

पालीः पुलिस ने कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए 180 बोरा कोयला जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

मामला एसईसीएल पाली के ओपन कास्ट सराईपाली खदान का है. जानकारी के अनुसार मुंनगाडीह ग्राम पंचायत निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी, वहीं मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी का कोयला जब्त किया गया है.

मामला दर्ज
कोयलों का वजन करीब 5 टन बताया जा रहा है. दोनों आरोपी कोयले को इकट्ठा कर बेचने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

पालीः पुलिस ने कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए 180 बोरा कोयला जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी का 5 टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

मामला एसईसीएल पाली के ओपन कास्ट सराईपाली खदान का है. जानकारी के अनुसार मुंनगाडीह ग्राम पंचायत निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी, वहीं मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी का कोयला जब्त किया गया है.

मामला दर्ज
कोयलों का वजन करीब 5 टन बताया जा रहा है. दोनों आरोपी कोयले को इकट्ठा कर बेचने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:पाली पुलिस के द्वारा कोयला चोरो पर की गई कार्यवाहीBody:*180 बोरा अवैध कोयला जब्त*
खदानों से अवैध रूप से चोरी छिपे कोयला तस्कर कर अवैध ईंट भट्ठों में खपाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पाली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है ।इसी तारतम्य में तालापार ग्राम में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए 180 बोरा कोयला जब्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिला ऊर्जा धानी के रूप में जाना जाता है ।यहां विभिन्न प्रकार के खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यहां काले हीरे के रूप में कोयले की कई खदानें मौजूद हैं ।जहां से बीच-बीच में कोयले की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले सामने आते रहते हैं ।जिले के संचालित कोयला खदानों से कोयला की तस्करी आम बात हो गई है। गाहे बगाहे पुलिस सूचना के आधार पर अवैध कोल तस्करों पर शिकंजा भी कसती है।पाली के बुडबुड में भी नया खदान संचालन की ओर अग्रसर है ।जहाँ प्रारंभिक अवस्था मे मिट्टी खनन का कार्य प्रगति पर है ।इस खदान से लगे आसपास ग्रामीण इलाकों के कुछ शातिर तबके के लोग कोयला चोरी कर उसे ईट भट्ठों व अवैध कोल डिपो में खपाने का काम प्रारंभ कर दिए है। गत दिनों पाली थाना अंतर्गत कोयले की तस्करी का मामला सुर्ख़ियो में आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए ,ताजा मामला एसईसीएल पाली के ओपन कास्ट सराईपाली खदान की है ।जहां से दो आरोपियों के द्वारा चोरी कर 170 बोरी कोयला जिनका वजन 5 टन है। ग्राम पंचायत मुंनगाडीह के आश्रित ग्राम तालापार निवासी श्यामलाल गोंड के घर से 65 बोरी व मुरलीधर राजपूत के घर से 115 बोरी चोरी के कोयले जब्त किए गए हैं। ये अपने घर पर कोयले को इकट्ठा कर बेचने की फिराक में थे। लेकिन यह दोनों अपने मंसूबे पर कामयाब हो पाते इससे पहले पाली पुलिसने कोयला जब्त कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.