कोरबा: पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि नाबालिग का ही सौतेला पिता है. पीड़ित किशोरी चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है. 2 दिन पहले ही परिवार में विवाद हुआ था. जिसके बाद किशोरी की मां घर छोड़कर चली गई है. जिसका फायदा उठाकर सौतेले पिता ने ही किशोरी को बहला फुसलाकर अपने बातों में ले लिया और किसी दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
परिजन पहुंचे पुलिस के पास: घटना के बाद किशोरी ने ही इसकी जानकारी पड़ोसियों और अपने अन्य परिजनों को दी. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया.
कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि ''कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी भागने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.''