ETV Bharat / state

कोरबा में पुलिस जनदर्शन कैंप : हर मंगलवार होगा आयोजन, गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी पुलिस - Police Jandarshan Camp

लोगों की समस्या को दूर करना और समाज कानून व्यवास्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने एसपी कार्यालय में पुलिस जनदर्शन का आगाज किया.

Jandarshan camp in Korba
जनदर्शन कैंप
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:09 PM IST

कोरबा: कानून व्यवस्था से जुड़े आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने एसपी कार्यालय में जनदर्शन की शुरुआत की है. जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर रही है. इस दौरान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के साथ ही जिले के सभी अनुभाग में पदस्थ सीएसपी और एसडीओपी भी मुख्यालय में मौजूद रहे.

जनदर्शन कैंप

खबर का असर: ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के निर्देश

पुलिस जनदर्शन में मौजूद एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में जन दर्शन कैंप लगया जा रहे हैं और ये जन दर्शन लगातार जारी रहेगा. सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को मुख्यालय स्तर पर पुलिस जनदर्शन का आयोजन होगा. इसके अलावा पुलिस ने गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनेगी. पुलिस जनदर्शन में मंगलवार की दोपहर तक बड़ी तादाद में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. कुछ मामलों में एसपी ने थाना प्रभारियों को फोन कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए.

कई मामलों में थानेदारों को फोन कर तत्काल एफआईआर के निर्देश

मुख्यालय में आयोजित पहले जनदर्शन में मंगलवार की दोपहर तक बड़ी तादाद में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. कुछ मामलों में एसपी ने थानेदारों को फोन कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये हैं. एसपी ने यह भी कहा कि पहला जनदर्शन मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद अनुभाग स्तर पर भी सीएसपी और एसडीओपी जनदर्शन का आयोजन कर जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे.

मिले 60 से अधिक आवेदन

मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में पुलिस से संबंधित शिकायतों के 60 से अधिक आवेदन एसपी को मिले हैं. कुछ मामलों में एसपी ने थानेदारों को तत्काल फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. वहीं कुछ फरियादियों को तत्काल उनके संबंधित थाना क्षेत्र में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा है.

आपसी विवाद और साइबर अपराध से संबंधित आवेदन अधिक

मुख्यालय स्तर पर आयोजित जनदर्शन में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद को लेकर सामने आई हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी से संबंधित शिकायतें पुलिस के समक्ष आई हैं. साइबर अपराध के अलावा मारपीट के प्रकरणों की शिकायत लेकर फरियादी मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे थे. हालांकि एसपी ने कहा है कि शिकायतों की तादाद में और भी बढ़ोतरी होगी. यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाएगा.

कोरबा: कानून व्यवस्था से जुड़े आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने एसपी कार्यालय में जनदर्शन की शुरुआत की है. जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर रही है. इस दौरान एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के साथ ही जिले के सभी अनुभाग में पदस्थ सीएसपी और एसडीओपी भी मुख्यालय में मौजूद रहे.

जनदर्शन कैंप

खबर का असर: ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ एसपी ने दिए जांच के निर्देश

पुलिस जनदर्शन में मौजूद एसपी भोजराम पटेल (SP Bhojram Patel) ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में जन दर्शन कैंप लगया जा रहे हैं और ये जन दर्शन लगातार जारी रहेगा. सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को मुख्यालय स्तर पर पुलिस जनदर्शन का आयोजन होगा. इसके अलावा पुलिस ने गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनेगी. पुलिस जनदर्शन में मंगलवार की दोपहर तक बड़ी तादाद में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. कुछ मामलों में एसपी ने थाना प्रभारियों को फोन कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए.

कई मामलों में थानेदारों को फोन कर तत्काल एफआईआर के निर्देश

मुख्यालय में आयोजित पहले जनदर्शन में मंगलवार की दोपहर तक बड़ी तादाद में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. कुछ मामलों में एसपी ने थानेदारों को फोन कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये हैं. एसपी ने यह भी कहा कि पहला जनदर्शन मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद अनुभाग स्तर पर भी सीएसपी और एसडीओपी जनदर्शन का आयोजन कर जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे.

मिले 60 से अधिक आवेदन

मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में पुलिस से संबंधित शिकायतों के 60 से अधिक आवेदन एसपी को मिले हैं. कुछ मामलों में एसपी ने थानेदारों को तत्काल फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. वहीं कुछ फरियादियों को तत्काल उनके संबंधित थाना क्षेत्र में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा है.

आपसी विवाद और साइबर अपराध से संबंधित आवेदन अधिक

मुख्यालय स्तर पर आयोजित जनदर्शन में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद को लेकर सामने आई हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन ठगी से संबंधित शिकायतें पुलिस के समक्ष आई हैं. साइबर अपराध के अलावा मारपीट के प्रकरणों की शिकायत लेकर फरियादी मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे थे. हालांकि एसपी ने कहा है कि शिकायतों की तादाद में और भी बढ़ोतरी होगी. यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.