कोरबा: शहर के समाजसेवी अमित नवरंगलाल ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए जिले में संचालित अवैध जुए का फड़ बंद करने की मांग की है. अमित नवरंगलाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तो वे सीएम हाउस के सामने सत्याग्रह करेंगे.
अमित नवरंगलाल कोरोना काल में समाजिक कार्यों के साथ जिले में चल रहे अवैध जुआ फड़ के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए कई फड़ बंद कराये हैं. अमित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कोरबा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के जंगल में जुए का अवैध फड़ संचालित हो रहा है. जिसे जिले के कद्दावर और पावरफुल लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान राह चलते लोगों पर जुर्माना किया गया, लेकिन 300 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर बिना मास्क के जुआ खेल रहे हैं, उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अमित नवरंगलाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर जुआ बंद नहीं हुआ तो रायपुर जाकर वे सीएम से मिलने का समय मांगेंगे. समय नहीं मिला तो सीएम हाउस के सामने सत्याग्रह करेंगे.
कोरबा Unlock: होटल, क्लब और बार 10 बजे तक खुलेंगे
समाज सेवा का काम करते हैं अमित नवरंगलाल
हालांकि अमित नवरंगलाल ने जुए के फड़ संचालन करने वालों का नाम नहीं बताया. न ही उन्होंने ये बताया कि इसे किसका संरक्षण प्राप्त है. अमित ने इस विषय में अबतक कोई लिखित शिकायत भी नहीं की है. अमित ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में उनके परिवार के 14 लोग संक्रमित हुए. तब उनकी मां ने उन्हें पैसे देकर लोगों की सेवा करने के लिए कहा. अमित ने कहा कि जब उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी, तब उन्होंने लोगों को ऑक्सीजन, एंबुलेंस और छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान होते देखा. इसके बाद उन्होंने लोगों की सेवा करनी शुरू की. उन्होंने एक संस्था बनाई है, जिसका नाम टीम एक्टिव रखा गया है, जो एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क प्रदान करने के साथ लोगों की अंतिम संस्कार में मदद करती है.