कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वैश्विक महामारी के खिलाफ कुछ ऐसे भी लोग हैं. जो लगातार समाजसेवा में जुटे हुए हैं. एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. कोरबा (korba) के गेवरा, दीपका (Gevra, Deepka) क्षेत्र में कोरोना वायरस (corona virus) ने पूरी कॉलोनी को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र के कुछ समाजसेवी आगे आए हैं. सेवा परमो धर्मा: के उद्देश्य से कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव (sanitizer spray) कर रहे हैं.
सैनिटाइजर मशीन बनाने में देसी जुगाड़
कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए देसी जुगाड़ से सैनिटाइजर मशीन (Sanitizer machine) का निर्माण खुद के खर्च से किया है. इसमें एक ट्रैक्टर-टॉली को उपयोग में लाया गया है. जिसमें जनरेटर, दो पानी टंकी और साथ में टर्बो फैन लगा हुआ है. गेवरा, दीपका समेत आसपास की कॉलोनियों में हर दिन टीम कॉलोनियों सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं. ताकि इस महामारी के चेन को तोड़ा जा सके.
रायपुर: सैनिटाइजर स्प्रेयर की मदद से अब शहर में होगा दवा का छिड़काव
पिछले साल भी मदद के लिए आए थे आगे
पिछले साल भी कोरोना महामारी के संकट के दौरान इन लोगों ने पूरे इलाके को समय-समय पर सैनिटाइजर करने के साथ-साथ लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. हर सेवा भाव को देखते हुए हर कोई तारीफ कर रहा है. इस टीम में दीपका नगर पालिका परिषद के पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, पूर्व पार्षद अनिल धीमान और मार्शल एंथोनी अपना योगदान दे रहे हैं.