कोरबा: जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आइ है, जिसमें एक कोबरा पहाड़ी मैना के ही पिंजरे में बंद होकर रह गया. शिकार करने में असमर्थ रहे कोबरा को पूरी रात पहाड़ी मैना के पिंजरे में ही गुजारनी पड़ी. गजब तो तब हुआ जब सुबह जब घरवालों ने यह नजारा देखा. देखने वालों को यकीन ही नहीं आया कि रात को पिंजरे में बंद मैना, सुबह सांप कैसी बन गई? हालांकि कोबरा के फूले हुए पेट पर नजर पड़ते ही पूरा मामला स्पष्ट हो गया.
परिवार के सभी लोग हैरान
पोड़ीबहार का एक परिवार सुबह किराएदार के पाले हुए मैना को खाना खिलाने पहुंचे तो देखा मैना पिंजरे से गायब है. उसकी जगह पिंजरे में जहरीला कोबरा फन फैलाए बैठा है. उस नजारे को देख घर वाले भाग खड़े हुए, फिर सुबह स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने मौके पर सांप के पिंजरे को बाहर निकाला और सावधानी से कोबरा सांप को बाहर निकाल डिब्बे में रख दिया. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
शिकार के बाद अंदर फंसा कोबरा
जितेंद्र सारथी ने बताया कि शिकार करने के बाद कोबरा का पेट बड़ा हो गया था. जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल पाया. रात भर पिंजरे में ही रहा. रेस्क्यू के बाद कोबरा को जंगल में आजाद कर दिया गया है.